Advertisement

Chrome OS हैक करो और पाओ 27 लाख डॉलर, कनाडा में गूगल की हैकिंग प्रतियोगिता मार्च में

सर्च इंजन गूगल उन अनुसंधानकर्ताओं को 27 लाख डॉलर की पेशकश करेगी, जो उसके ब्राउजर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम ओएस को हैक कर सकें.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 जनवरी 2014,
  • अपडेटेड 7:10 AM IST

सर्च इंजन गूगल उन अनुसंधानकर्ताओं को 27 लाख डॉलर की पेशकश करेगी, जो उसके ब्राउजर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम क्रोम ओएस को हैक कर सकें.

कंपनी ने यह पेशकश इस साल मार्च में होने वाली प्वनियम हैकिंग प्रतियोगिता के तहत की है. गूगल ने एक ब्‍लॉग में लिखा है कि क्रोमियम के लिए सुरक्षा बहुत मायने रखती है, इसीलिए हम सुरक्षा विशेषज्ञों से सीखने के लिए नियमित रूप से प्रतियोगिता करवाते हैं.

Advertisement

गूगल ने ब्‍लॉग में लिखा कि प्वनियम जैसी प्रतियोगिता से क्रोमियम और अधिक सुरक्षित होगा. इस साल प्वनियम-4 वैंकूवर, कनाडा में होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement