Advertisement

सऊदी: मक्का मस्जिद में नाकाम हुआ बड़ा आतंकी हमला

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि उनके सुरक्षा बलों ने मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में मस्जिद अल हराम (ग्रांड मस्जिद) में आतंकी हमला करने की साजिश नाकाम कर दी है. सुरक्षा बलों और एक संदिग्ध के बीच गोलीबारी हुई और संदिग्ध ने खुद को एक मकान के अंदर विस्फोट से उड़ा लिया.

आतंकी हमला आतंकी हमला
BHASHA
  • मक्का,
  • 24 जून 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने बताया कि उनके सुरक्षा बलों ने मुस्लिमों के पवित्र शहर मक्का में मस्जिद अल हराम (ग्रांड मस्जिद) में आतंकी हमला करने की साजिश नाकाम कर दी है. सुरक्षा बलों और एक संदिग्ध के बीच गोलीबारी हुई और संदिग्ध ने खुद को एक मकान के अंदर विस्फोट से उड़ा लिया.

पांच लोगो को किया गया गिरफ्तार

Advertisement

सऊदी अरब की समाचार वेबसाइट अल अरबिया ने देश के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता मंसूर अल तुर्की के हवाले से बताया कि एक महिला सहित पांच लोगों को कल मक्का में सुरक्षा अभियानों के दौरान गिरफ्तार किया गया है.

तीन आतंकियो की साजिश, 11 घायल

गृह मंत्रालय ने बताया कि तीन आतंकी समूह मक्का में हमले की साजिश रच रहे थे. इनमें से दो आतंकी समूह मक्का का और तीसरा आतंकी समूह जेद्दा का है. अल अरबिया ने बताया कि आत्मघाती हमलावर मक्का के अजयाद अल मसाफी में एक मकान में छिपा हुआ था. उसने सुरक्षा बलों पर गोली चलाई और फिर खुद को विस्फोट से उड़ा लिया. खबर के अनुसार सुरक्षा बल के पांच सदस्य और छह अन्य लोग घायल हुए हैं.

लाखों लोगों की मौजुदगी में हुआ हमला

बता दें कि ग्रेंड मस्जिद दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है जो कि मुस्लमानों के सबसे पवित्र जगह के चारों और है और यह हमला उस वक्त हुआ जब लाखों लोग दोपहर की नवाज़ पढ़ने के एकत्रित हुए थे. मस्जिद में लोग रमज़ान के आखिरी शुक्रवार की नवाज़ के जुटे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement