
प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) तीन दिन के श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Visit) पर पहुंचे हैं. कोलंबो में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ है. शनिवार सुबह पीएम मोदी का श्रीलंका में औपचौरिक स्वागत किया गया और उनके सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इससे पहले शुक्रवार शाम श्रीलंका सरकार के 5 मंत्री अगवानी के लिए पहुंचे. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे और मोदी-मोदी के नारे लगाए.
पीएम मोदी की 2019 के बाद यह पहली श्रीलंका यात्रा है. 2015 के बाद से यह श्रीलंका की उनकी चौथी यात्रा है. कोलंबो में आज भारत-श्रीलंका में बीच द्विपक्षीय वार्ता होगी. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ पीएम मोदी की मुलाकात होगी. पहली बार रक्षा सौदे पर मुहर लगेगी. समुद्र में चीन के प्रभाव पर लगाम लगाने के लिहाज से ये डिफेंस डील काफी अहम होगी.
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी को कोलंबो के इंडिपेंडेंस स्क्वायर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. तोपों की सलामी दी गई. उसके बाद राष्ट्रपति सचिवालय में राष्ट्रपति दिसानायके के साथ औपचारिक वार्ता होगी.
विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिस्री भी इंडिपेंडेंस स्क्वायर पहुंचे. यहां श्रीलंकाई मीडिया मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नलिंदा जयतिसा और विदेश मंत्री विजेता हेराथ भी मौजूद रहे.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीएम मोदी और राष्ट्रपति दिसानायके के बीच बातचीत में भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा, ऊर्जा सुरक्षा और डिजिटलीकरण के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने समेत लगभग 10 महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर समझौता होने की उम्मीद है. मोदी शुक्रवार शाम श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचे थे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. विदेश मंत्री विजिता हेराथ, स्वास्थ्य मंत्री नलिंदा जयतिसा और मत्स्य पालन मंत्री रामलिंगम चंद्रशेखर समेत पांच शीर्ष श्रीलंकाई मंत्रियों ने भंडारनायके एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री की अगवानी की.
मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, कोलंबो पहुंच गया हूं. एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने वाले मंत्रियों और गणमान्य व्यक्तियों का आभारी हूं. श्रीलंका में होने वाले कार्यक्रमों का बेसब्री से इंतजार है.
भारतीय मूल के लोगों ने भी किया पीएम मोदी का स्वागत
थाईलैंड की दो दिवसीय यात्रा पूरी करने के बाद श्रीलंका पहुंचे प्रधानमंत्री का ताज समुद्र होटल में भारतीय मूल के लोगों के एक समूह ने गर्मजोशी से स्वागत किया. श्रीलंका की तीन दिवसीय यात्रा पर आए मोदी, राष्ट्रपति के तौर पर दिसानायके द्वारा मेजबानी किए जाने वाले पहले विदेशी नेता होंगे. प्रधानमंत्री ने पिछली बार 2019 में श्रीलंका का दौरा किया था.
आज होगी द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री और श्रीलंका के राष्ट्रपति शनिवार को आमने-सामने और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, जिसमें रक्षा सहयोग समझौते और ऊर्जा क्षेत्र में गहन सहभागिता के लिए रूपरेखा समेत कम से कम 10 क्षेत्रों में सहमति बनने की उम्मीद है.
प्रधानमंत्री की श्रीलंका यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब द्वीप राष्ट्र आर्थिक तनाव से उबरने के संकेत दे रहा है. श्रीलंका तीन साल पहले एक बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा था और भारत ने 4.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तीय सहायता दी थी. दोनों पक्षों द्वारा डिजिटल डोमेन में सहयोग पर अलग-अलग समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की भी उम्मीद है.
तीन दिवसीय दौरे का शेड्यूल...
मोदी शनिवार को आईपीकेएफ (भारतीय शांति सेना) स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. कोलंबो में भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि द्वीप राष्ट्र को नई दिल्ली की सहायता दुनिया के किसी भी देश की सहायता के संदर्भ में अभूतपूर्व थी. यह बहुत बड़ी सहायता थी और हम विभिन्न क्षेत्रों में सहायता प्रदान करने के लिए श्रीलंका के साथ काम करना जारी रख रहे हैं और यहां इसकी बहुत सराहना की जाती है.
उन्होंने कहा, हम रिश्ते में नया एजेंडा जोड़ रहे हैं क्योंकि आप सभी जानते हैं कि भारत और श्रीलंका सबसे करीबी समुद्री पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा कि हमारे साझा इतिहास, भूगोल और सांस्कृतिक संबंधों को देखते हुए यह रिश्ता हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच यह समझ है कि हमारे सामने एक साझा भविष्य है. कोलंबो में मोदी और दिसानायके भारत की सहायता से बनाई जा रही कई परियोजनाओं को समर्पित करेंगे. दोनों नेता सामपुर सौर ऊर्जा परियोजना के वर्चुअल शिलान्यास के भी साक्षी बनेंगे.
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि यह कई मायनों में द्विपक्षीय साझेदारी में मील का पत्थर साबित होगा. मोदी कई राजनीतिक नेताओं से भी मिलेंगे.
6 अप्रैल को मोदी और दिसानायके ऐतिहासिक शहर अनुराधापुरा जाएंगे, जहां वे महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वे वहां भारत द्वारा सहायता प्राप्त दो परियोजनाओं का संयुक्त रूप से उद्घाटन भी करेंगे.