Advertisement

ग्रीस: ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच कार से तेल चोरी करने के तरीके बता रहा सरकारी चैनल

ग्रीस में ईंधन की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी से आमजन परेशान है. रूस, यूक्रेन युद्ध ने इस संकट को और बढ़ा दिया है. ऐसे में ग्रीस के एक सरकारी टीवी चैनल ने अपने एक कार्यक्रम के दौरान कार से तेल चोरी करने के तरीके बताए. इसके लिए बाकायदा कार रिपेयरमैन को स्टूडियो में बुलाकर दर्शकों को तेल चोरी करने का तरीका समझाया गया.

सांकेतिक तस्वीर (photo: twitter) सांकेतिक तस्वीर (photo: twitter)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • ग्रीस में ईंधन की कीमत में रिकॉर्ड इजाफा
  • सरकारी टीवी ने बताए कार से तेल चोरी करने के तरीके
  • शो के दौरान तेल चोरी के दो तरीके बताए गए

ग्रीस में ईंधन के दाम आसमान छू रहे हैं. देशभर में लोगों को ईंधन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में ग्रीस का एक सरकारी टेलीविजन लोगों को कार से तेल चोरी करने के तरीके बता रहा है.

ग्रीस के सरकारी टीवी ईआरटी के एक कार्यक्रम सिंडेसिस में लोगों को कार से तेल चोरी करने के तरीके बताए गए. कार्यक्रम के प्रसारण के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर चैनल की आलोचना की.

Advertisement

इस टीवी शो के दौरान रिपोर्टर कोस्टास स्टामोउ ने तेल चोरी का तरीका बताते हुए कहा, यह उतना मुश्किल भी नहीं है. आपको इसके लिए किसी विशेष तरह के ट्यूब की जरूरत भी नहीं है. इसके लिए सिर्फ एक नली की जरूरत है, जिससे कार से तेल निकाला जा सके. 

कार रिपेयरमैन ने बताया कार से तेल चोरी कैसे करें

इसके लिए बाकायदा शो के दौरान स्टूडियो में कार रिपेयरमैन को बुलाया गया. कार रिपेयरमैन ने दर्शकों को बताया की कि कार के फ्यूल टैंक में किस जगह छेद कर तेल की चोरी करनी चाहिए. इस तरह शो के दौरान कार से तेल चोरी करने के दो तरीके बताए गए.

इस कार्यक्रम के प्रसारण के बाद अब लोगों ने चैनल पर निशाना साधा है और चोरी को बढ़ावा देने के लिए उसकी आलोचना की है.

Advertisement

एक शख्स ने ट्वीट कर कहा, आप लोगों का दिमाग तो ठीक है? आप कार से तेल चोरी करने के तरीके बता रहे हैं? 

एक अन्य शख्स ने कहा, कार से तेल चोरी करने के दो तरीके बताने के बाद अब ईआरटी यह भी बताने की तैयारी कर रहा है कि घर के ताले कैसे खोलें और लोगों के पर्स से पैसे कैसे चुराएं?

बता दें कि हाल के महीनों में ग्रीस में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है. अब एथेंस में ईंधन की कीमत औसतन 2.37 यूरो प्रति लीटर और रोड्स एवं पास के द्वीपों में 2.50 यूरो प्रति लीटर है.

सरकार ने देश में ईंधन की बढ़ती कीमतों के बोझ को कम करने के लिए 30 से 50 यूरो की सब्सिडी देने के फैसले पर भी विचार किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement