Advertisement

दिशा रवि के समर्थन में ग्रेटा थनबर्ग ने किया ट्वीट, उठाया मानवाधिकार का मुद्दा

जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि का समर्थन करते हुए कहा है कि बोलने की आजादी, लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए, इसके साथ समझौता नहीं किया जा सकता है.

ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि का किया समर्थन (फाइल फोटो) ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि का किया समर्थन (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST
  • क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि तीन दिन की न्यायिक हिरासत में
  • ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट कर दिशा रवि का किया समर्थन
  • बोलने की आजादी, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का है अधिकार

क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की मांग को मंजूर करते हुए यह आदेश दिया है. वहीं जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि का समर्थन करते हुए कहा है कि बोलने की आजादी, लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ''बोलने की आजादी, शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन और जनसभा करना मानवाधिकार है. ये किसी भी लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए.''

Advertisement

स्वीडन की रहने वाली एक्टिविस्ट ग्रेटा ने Fridays For Future के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह बात लिखी है, जिसमें उन्होंने #StandWithDishaRavi हैशटैग किया है. थनबर्ग ने अगस्त 2018 में इस संगठन की स्थापना की थी, जब वह महज 15 साल की थीं. 

बता दें, दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा किए गए किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले 'टूलकिट' मामले में 13 फरवरी को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था.

बता दें, दिल्ली पुलिस ने दिशा रवि को जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग द्वारा साझा किए गए किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाले 'टूलकिट' मामले में 13 फरवरी को दिशा को बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था.

पिछले दिनों क्लाइमेट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर पर एक टूलकिट साझा की थी. दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिशा रवि के साथ-साथ शांतनु मुलुक और निकिता जैकब ने किसान आंदोलन से जुड़ी इस टूल किट को एडिट किया था.

Advertisement

दरअसल टूलकिट में किसानों के प्रदर्शन को आगे ले जाने का प्लान था. 

पुलिस के मुताबिक दिशा रवि पुलिस कस्टडी के दौरान पूछताछ में सवालों से कतरा रही हैं. पुलिस चाहती है कि इस मामले में आमने सामने बैठाकर पूछताछ करवाई जाए. दिल्ली पुलिस ने शांतनु मुलुक को नोटिस भेजकर पूछताछ में शामिल होने को कहा है. 22 फरवरी को पुलिस उनका आमना-सामना करवाएगी. 

वहीं दिशा रवि की तरफ से जमानत की याचिका दाखिल की गई है. इसकी सुनवाई शनिवार को पटियाला हाउस सेशन कोर्ट में है. आरोपी वकील निकिता जैकब और शांतनु मुलुक को पहले ही इस मामले में महाराष्ट्र हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement