Advertisement

शादी के अगले दिन दुल्‍हन मिली बेहोश, दूल्‍हे की मौत, 5 मेहमानों ने भी तोड़ा दम!

हादसे के बाद स्‍थानीय लोगों ने आशंका जताई कि कि मौत की वजह 'फूड पॉइजनिंग' या फिर कोई जहरीली गैस हो सकती है. शादी में घर के अंदर जेनरेटर चल रहा था उसके धुएं से भी हादसे की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ओबिना डिएक दुल्‍हन नेबेची के साथ (फाइल फोटो) ओबिना डिएक दुल्‍हन नेबेची के साथ (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली ,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:45 PM IST

शादी के ठीक अगले दिन दूल्‍हे की मौत हो गई. शादी में शरीक 5 मेहमानों ने भी दम तोड़ दिया. इतना ही नहीं दुल्‍हन भी बेहोश मिली. अभी दुल्‍हन समेत 7 अन्‍य मेहमानों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. अचानक हुई इस घटना से जश्‍न का माहौल मातम में बदल गया. यह घटना अफ्रीकी देश नाइजीरिया की है. 

डेली मेल के मुताबिक, ओबिना डिएक (33) की नेबेची नाम की लड़की से बीते शुक्रवार को एनुगु शहर में शादी हुई थी. इस शादी में दूल्हा-दुल्हन पक्ष से बड़ी संख्‍या में मेहमान शामिल हुए थे. लेकिन, शादी के ठीक अगले दिन 14 लोग बेहोश मिले. इन 14 लोगों में दूल्‍हा और दुल्‍हन भी शामिल थे. स्‍थानीय पुलिस के मुताबिक, इन सभी के मुंह से झाग निकल रहा था. 

Advertisement

दूल्हे और पांच मेहमानों की मौत

इसके बाद सभी को अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दूल्‍हा ओबिना और पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं दुल्‍हन नेबेची और सात अन्‍य मेहमानों को अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. 

मृतकों का पोस्‍टमार्टम कराया गया, ताकि मौत के असल कारणों का पता लगाया जा सके. स्‍थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि मौत की वजह 'फूड पॉइजनिंग' या जहरीली गैस हो सकती है. शादी में घर के अंदर जेनरेटर चल रहा था. उसके धुएं से भी हादसे की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मामले की जांच जारी है. 

उधर, पुलिस प्रवक्‍ता डेनियल नेदुवे ने बताया, शादी के अगले दिन पड़ोसियों ने घर का दरवाजा तोड़ा. उन्‍होंने देखा कि कई मेहमान बेहोश पड़े हैं और उनके मुंह से झाग निकल रहा है. 6 लोगों को अस्‍पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया. 

Advertisement

वहीं, एक कम्‍युनिटी लीडर ने बताया कि ओबिना और नेबेची और उनके मेहमानों ने मौत से ठीक एक दिन पहले रात में पार्टी की थी. लीडर ने आशंका जताई और कहा- ये लोग बारिश की वजह से घर के अंदर जेनरेटर ले आए थे, घर का दरवाजा बंद किया और सो गए. इससे जहरीली गैस बन गई. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement