Advertisement

Ground Report: लेबनान की बेका घाटी पर ही क्यों बरस रहे हैं इजरायल के सबसे ज्यादा बम?

इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में जमीनी कार्रवाई भी शुरू की है. उसका प्रयास लेबनान के अंदरूनी इलाकों में घुसने की है. लेकिन हिज्बुल्लाह से इजरायली सेना को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है.

इजरायल लेबनान की बेका घाटी में भी हमले कर रहा है. (Photo: Aajtak/Ashraf Wani) इजरायल लेबनान की बेका घाटी में भी हमले कर रहा है. (Photo: Aajtak/Ashraf Wani)
अशरफ वानी
  • बेरूत,
  • 06 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:59 AM IST

इजरायल ने अपनी बमबारी का दायरा दक्षिण बेरूत से लेबनान के उत्तर में बढ़ा दिया है. पिछले एक हफ्ते से आईडीएफ ने पूर्वी लेबनान के बेका घाटी को भी निशाना बनाया है. इजरायली सेना यहां हवाई हमलों के साथ आर्टिलरी सेलिंग (तोप से गोले दागना) भी कर रही है. बेका बेरूत से लगभग 30 किमी (19 मील) पूर्व में स्थित है. यह घाटी पश्चिम में माउंट लेबनान और पूर्व में एंटी-लेबनान पहाड़ों के बीच स्थित है.

Advertisement

बेका घाटी औसतन 120 किलोमीटर (75 मील) लंबी और 16 किलोमीटर (9.9 मील) चौड़ी है.  लेबनान हिल्स के उस पास इजरायली की उत्तरी सीमा स्थित है. वहां से आईडीएफ लगातार इस इलाके को निशाना बना रहा है. बेका वैली हिज्बुल्लाह की सुरक्षित पनाहगाह मानी जाती है. यहां से सीरिया की सीमा नजदीक है. इजरायली हमले का दबाव बढ़ने पर हिज्बुल्लाह लड़ाके बेका वैली छोड़कर आसानी से सीरिया में प्रवेश कर सकते हैं. इजरायल हिज्बुल्लाह ठिकानों को बेका वैली में हमले कर रहा है.

इजरायल ने लेबनान के दक्षिणी हिस्से में जमीनी कार्रवाई भी शुरू की है. उसका प्रयास लेबनान के अंदरूनी इलाकों में घुसने की है. लेकिन हिज्बुल्लाह से इजरायली सेना को कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है. हिज्बुल्लाह के लड़ाके घात लगाकर न सिर्फ रॉकेट हमले कर रहे हैं, बल्कि ​एंटी-टैंक मिसाइलों का उपयोग भी इजरायली सेना के विरुद्ध कर रहे हैं. इसके अलावा हिज्बुल्लाह ने बारूदी सुरंगे बिछाकर रखी हैं. इस कारण इजरायली सेना को फूंक-फूंककर अपने कदम आगे बढ़ाने पड़ रहे हैं.

Advertisement

इजरायल को आने वाले दिनों में जब तक यह सुनिश्चित नहीं होगा कि हिज्बुल्लाह की ताकत कमजोर पड़ गई है, तब तक वह लेबनान में बहुत ज्यादा अंदर घुसने से हिचकिचाएगा. माना जा रहा है कि इजरायल फिलहाल ईरान के मिसाइल हमलों का जवाब देने की बजाय अपना पूरा ध्यान लेबनान ऑपरेशन पर लगाएगा, जब तक देश के दक्षिणी हिस्से में उसे हिज्बुल्लाह से चुनौती मिल रही है. इजरायल ने बेरूत-दमिश्क राजमार्ग पर हमला करके इसे बेका वैली से काट दिया है. बता दें कि बेका वैली से सीरिया में जाने के लिए इसी राजमार्ग का उपयोग किया जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement