Advertisement

ईरान: शिया धार्मिक स्थल पर बंदूकधारियों ने बरसाईं गोलियां, अब तक 15 लोगों की मौत

ईरान के शीराज शहर में एक सिरफिरे हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. 

शीराज के शाह चिराग धार्मिक स्थल पर हुआ है हमला (फाइल फोटो) शीराज के शाह चिराग धार्मिक स्थल पर हुआ है हमला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:44 PM IST

ईरान के शीराज शहर में एक सिरफिरे हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं. एपी की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यह हमला शिया के एक धार्मिक स्थल पर किया गया. हमले के वक्त काफी लोग धार्मिक स्थल पर मौजदू थे.

Advertisement

वहीं यूएस न्यूज ने ईरानी राज्य समाचार एजेंसी आईआरएनए के हवाले ने बताया कि शीराज के शाह चेराग तीर्थ पर हुए हमले में करीब दस लोग घायल हो हुए हैं. ईरान की न्यायपालिका से जुड़े एक मीडिया आउटलेट ने कहा कि तीन हथियारबंद लोग ईरान के दक्षिणी शहर शीराज में स्थित धार्मिक स्थल में शाम करीब 5:45 बजे दाखिल हुए और गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement