Advertisement

हाफिज सईद पर पाकिस्तान का सबसे बड़ा एक्शन, पहली बार सलाखों के पीछे

जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद जब बुधवार को लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था, तब पाकिस्तान की काउंटर टेररिज्म टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

अब सलाखों के पीछे जाएगा हाफिज सईद अब सलाखों के पीछे जाएगा हाफिज सईद
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 2:41 PM IST

मुंबई हमले के गुनहगार और ग्लोबल आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान में गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को जब जमात-उद-दावा का मुखिया हाफिज सईद लाहौर से गुजरांवाला जा रहा था, तब काउंटर टेररिज्म टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हाफिज़ सईद को जेल भेज दिया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब हाफिज़ सईद को गिरफ्तार किया गया हो. यानी ये पहली बार है जब वह जेल में गया है. हालांकि इससे पहले कई बार उसे नज़रबंद किया जा चुका है.

Advertisement

इससे पहले कब-कब नजरबंद हुआ हाफिज सईद

-    2001 में जब भारत की संसद पर हमला हुआ था, तब भारत की तरफ से पाकिस्तान पर दबाव बनाया गया था. कई सबूत भी पेश किए गए थे. उसके बाद हाफिज सईद को हाउस अरेस्ट किया गया था.

-    2006 में जब मुंबई में ट्रेन में धमाके हुए थे और कई लोग मारे गए थे, तब उसका लिंक हाफिज सईद के संगठन से ही जुड़ा था. उसके बाद अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण उसे फिर नजरबंद किया गया था.

-    2008 में जब मुंबई में हमला हुआ और उसका लिंक लश्कर-ए-तैयबा से निकला तब भी इस आतंकी सरगना को हाउस अरेस्ट किया गया था. हालांकि हर बार कमजोर केस की वजह से बार-बार छूटता गया.

-    अभी पाकिस्तान में आम चुनाव से पहले भी हाफिज सईद को नजरबंद किया गया था. लेकिन हर बार हाफिज सईद को कुछ ही दिनों में छोड़ दिया जाता है.

Advertisement

गौरतलब है कि बुधवार को 2009 से जुड़े एक मामले में हाफिज सईद की गिरफ्तारी हुई है. इस बार आतंकी सरगना को लाहौर की लखपत जेल में रखा जाएगा.

हालांकि, दो दिन पहले ही एक मामले में आतंकवाद निरोधी अदालत (ATC) ने हाफिज सईद को राहत दी थी और गिरफ्तारी से पहले ही बेल दे दी थी. हालांकि, वो मामला मदरसे की भूमि को अवैध कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने से जुड़ा था. जिसमें उसे 50 हजार रुपये (पाकिस्तानी) के मुचलके पर जमानत दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement