Advertisement

मीर कासिम की फांसी का हाफिज सईद ने किया विरोध

हाफिज ने कहा कि इन सभी ने 1971 की लड़ाई मे भारतीय सेना से डटकर मुकाबला किया था. 16 दिसंबर 2015 को इन लोगों को फांसी दी गई थी.

मीर कासिम मीर कासिम
प्रणव प्रियदर्शी
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

आतंकी हाफिज सईद ने जमाते-इस्लामी बांग्लादेश के नेता मीर कासिम को फांसी दिए जाने का विरोध किया है. शनिवार को बांगलादेश सरकार ने मीर कासिम को फांसी दी थी.

हाफिज सईद का कहना है कि ये भारत के इशारे पर किया गया है. जमाते-इस्लामी के नेता को फांसी पाकिस्तान से प्यार की वजह से दी गई है. इस पर पाकिस्तान को चुप नहीं रहना चाहिए. पहले जमात के दूसरे नेता को भी फांसी दी गई थी, जिसमें कादिर मुल्ला, गुलाम आजम और मतीउर रहमान शामिल थे. इन लोगों को इसलिए फांसी दी गई थी.

Advertisement

हाफिज ने कहा कि इन सभी ने 1971 की लड़ाई मे भारतीय सेना से डटकर मुकाबला किया था. 16 दिसंबर 2015 को इन लोगों को फांसी दी गई थी. हाफिज ने उस दिन पूरे पाकिस्तान में विरोध रैली निकाली थी. हाफिज सईद ने कहा कि वो इस पर चुप नही रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement