Advertisement

लाहौर में शरिया अदालत चला रहा है आतंकी हाफिज सईद

जेयूडी ने अपने मुख्यालय जामिया कदसिया में शरिया अदालत की स्थापना की है. इस अदालत का नेतृत्व काजी कर रहा है और खादिम उसका सहयोग कर रहे हैं.

आतंकी हाफिज सईद आतंकी हाफिज सईद
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • लाहौर,
  • 07 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

तालिबान की तर्ज पर मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुवाई वाले संगठन जमात-उद-दावा ने ‘सहज और त्वरित न्याय’ देने के लिए एक शरिया अदालत का गठन किया है.

जेयूडी ने अपने मुख्यालय जामिया कदसिया में शरिया अदालत की स्थापना की है. इस अदालत का नेतृत्व काजी कर रहा है और खादिम उसका सहयोग कर रहे हैं. दारूल कजा शरिया एक समानांतर न्याय व्यवस्था है, जिसका गठन लाहौर में ‘सहज और त्वरित न्याय’ प्रदान करने के लिए किया गया है.

Advertisement

'यह मध्यस्थता अदालत है'
जमात-उद-दावा के समन की एक प्रति के मुताबिक, यह संगठन बीते कुछ महीने से निजी स्तर से न्याय मुहैया करा रहा है. संगठन के प्रवक्ता याहया मुजाहिद ने ‘शरिया अदालत’ का बचाव किया है. उसने डॉन न्यूज से कहा, 'शरिया अदालत देश की संवैधानिक अदालतों के समानांतर व्यवस्था नहीं है. यह मध्यस्थता अदालत है जो पक्षों की रजामंदी से विवादों पर फैसला करती है.'

मुजाहिद ने आगे कहा कि विवादों का निवारण इस्लामी कानूनों के तहत हो रहा है और विवाद से घिरे संगठन के बीच मध्यस्थता करना गैरकानूनी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement