
हैती के प्रधानमंत्री पर गोलीबारी हुई है. सुरक्षा बलों ने पोर्ट-ऑ-प्रिंस के एक अस्पताल से पीएम गैरी कोनिल के सुरक्षित बाहर निकाला. हैती में गैंग वॉर चल रहा है और यहां अक्सर इस तरह की वारदात सामने आती है. मसलन, आम लोगों और सुरक्षा बलों पर गैंग्स के लड़ाके आए दिन हमले करते हैं. सुरक्षा बलों को प्रधानमंत्री को बचाने के लिए जवाबी गोलियां चलानी पड़ी.
यह घटना उस समय हुई जब प्रधानमंत्री कोनिल राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख नॉर्मिल रामेउ और कुछ पत्रकारों के साथ हैती के सबसे बड़े अस्पताल का दौरा कर रहे थे, तभी बाहर गोलियों की आवाजें सुनाई दीं. प्रधानमंत्री यहां अस्पताल दौरे के दौरान इंटरव्यू दे रहे थे, जब गोलियां चलने लगी. इस बीच सुरक्षा बलों ने बाहर निकलते हुए कई राउंड फायरिंग किए.
यह भी पढ़ें: हैती में अमेरिका-कनाड़ा के 17 मिशनरी किडनैप, कुख्यात गैंग ने किया अगवा
गोलीबारी में कोई हताहत नहीं
प्रधानमंत्री कोनिल के कार्यालय से जारी बयान में स्पष्ट किया गया कि प्रधानमंत्री और उनका काफिला अस्पताल से सुरक्षित निकलने में कामयाब रहा. इस हादसे के बाद पीएम सीधे अपने कार्यालय पहुंचे. ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और किसी के घायल होने की भी कोई जानकारी नहीं है.
अस्पताल के निरीक्षण पर पहुंचे थे पीएम
दरअसल, पीएम कोनिल जिस अस्पताल के दौरे पर गए थे, उसपर गैंग्स का कब्जा था और पिछले महीने ही सुरक्षा बलों ने इस अस्पताल को वापस अपने नियंत्रण में लिया था. पीएम और उनकी टीम अस्पताल के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे लेकिन यहां गोलीबारी की घटना से असुरक्षा पैदा हो गई. पीएम ने अपने अस्पताल दौरे के दौरान इलाके को 'वॉर जोन' जैसा बताया, जिसकी वजह से इलाके में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई.
यह भी पढ़ें: 'अमेरिकी एजेंट बनकर आए हमलावर, हैती के राष्ट्रपति की घर में घुसकर कर दी हत्या'
राजधानी के 80 फीसदी इलाके पर गैंग्स का कब्जा
अस्पताल हैती की राष्ट्रीय पुलिस और केन्याई पुलिस के नेतृत्व में संयुक्त राष्ट्र समर्थित मिशन के नियंत्रण में है, जिनकी हैती में हिंसा को काबू करने के लिए तैनाती की गई है. हैती की राजधानी का 80 फीसदी इलाका गैंग्स के कब्जे में है और वे यहां मेडिकल इंस्टिट्यूशन और फार्मेसियों में लूटपाट कर रहे हैं.