Advertisement

इजरायल के आगे जंग में बेदम हुआ हमास, मुस्लिम देशों ने खींचे हाथ तो अब प्रोपेगेंडा वीडियो का सहारा

जिस गाजा में इजरायल पिछले 13 दिन में 8000 से ज्यादा बम गिरा चुका है, वहां से इजरायल को एक नहीं बल्कि तीन आतंकी संगठन चुनौती दे रहे हैं. हालत ये है कि फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े होकर भी इस्लामिक देश ऐसा कोई कदम नहीं उठा पाए, जिससे गाजा में इजरायल की बमबारी को रोका जा सके. इन सबके बीच बेदम होता हमास प्रोपेगेंडा वीडियो का बम छोड़कर अपनी रही बची आतंकी ताकत दिखाने की नुमाइश करने लगा.

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी इजरायल और हमास के बीच जंग जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. इन 13 दिन के युद्ध के बाद इजरायल के दम के आगे हमास का आतंक बेदम नजर आने लगा है. सबको लगता है कि हमास ही सिर्फ इजरायल के खिलाफ जंग छेड़े हुए हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. जिस गाजा में इजरायल पिछले 13 दिन में 8000 से ज्यादा बम गिरा चुका है, वहां से इजरायल को एक नहीं बल्कि तीन आतंकी संगठन चुनौती दे रहे हैं. 

Advertisement

हमास, फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद और पॉप्युलर रेजिस्टेंस कमेटी नाम के तीन आतंकी संगठन, जिनका मकसद है इस्लामिक फिलिस्तीन को गाजा, वेस्टबैंक और इजरायल के भीतर फैलाकर बनाना. इसके अलावा आतंक का ही एक मोर्चा लेबनान बॉर्डर पर हिज्बुल्लाह नाम के आतंकी संगठन ने इजरायल के खिलाफ खोल रखा है. लेकिन इजरायल ने सबकी बोलती बंद कर दी है.

हालत ये है कि फिलिस्तीन के समर्थन में खड़े होकर भी इस्लामिक देश ऐसा कोई कदम नहीं उठा पाए, जिससे गाजा में इजरायल की बमबारी को रोका जा सके. इन सबके बीच बेदम होता हमास प्रोपेगेंडा वीडियो का बम छोड़कर अपनी रही बची आतंकी ताकत दिखाने की नुमाइश करने लगा.

प्रोपेगेंडा वीडियो क्यों जारी करने लगा हमास? 

जो आतंकी संगठन हमास एक तरफ इजरायल की बमबारी से दुनिया भर में मदद मांगने भाग रहा है. वो युद्ध के तेरहवें दिन अचानक निशाना साधते और हथियार दिखाते अपना प्रोपेगेंड वीडियो क्यों जारी करने लगा? 

Advertisement

इस सवाल को समझने के लिए आपको देखना होगा कि हमास आखिर अपने प्रचार के प्रोपेगेंडा वाले वीडियो से दिखाना क्या चाह रहा है? 

1- निशाना सटीक लगाता दिखाकर हमास चाहता है कि ये प्रोपेगेंडा सेट कर सके कि वो इजरायल के खिलाफ अपने टारगेट से भटका नहीं है. लेकिन ऐसा क्यों? 

2- रॉकेट के मॉडलनुमा वीडियो शूट दिखाकर हमास इस वक्त ये दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसके रॉकेट कम नहीं हुए हैं. उसके पास अब भी हथियार हैं. वो खत्म नहीं हुआ है. 

3- इजरायल में सात अक्टूबर को किए हमले का ही वीडियो फिर आगे जोड़कर हमास के आतंकी अपने प्रोपेगेंडा वीडियो में ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो आगे भी ऐसे हमले इजरायल में कर सकते हैं. 

4- इसके बाद अपने प्रोपेगेंडा वीडियो में हमास नेतन्याहू को मीटिंग करते हुए दिखा रहा है और बताना चाह रहा है कि नेतन्याहू और उनकी फौज को घुटनों पर लाकर दिखा सकता है. 

अब सवाल है कि हमास के जो आतंकी कमांडर अब तक एक एक खून का बदला लेने की बात कर रहे थे वो अचानक प्रोपेगेंडा वीडियो का बम फेंककर ही क्यों युद्ध में अपनी ताकत दिखाना चाह रहे हैं? क्या इसलिए क्योंकि तीन-तीन आतंकी संगठन मिलकर भी गाजा के इजरायल के आगे अब टिक नहीं पा रहे. जिन्हें इजरायल घर में घुसकर मार रहा है.

Advertisement

इजरायल इस वक्त गाजा में सिर्फ हमास नहीं बल्कि आतंक के त्रिकोण से लड़ रहा है. ये तीन आतंकी संगठन हैं, 

  • हमास
  • फिलिस्तीन इस्लामिक जेहाद और 
  • पॉपुलर रेजिस्टेंस कमेटी

ये तीनों वो आतंकी संगठन है जो इस वक्त मिलकर इजरायल के खिलाफ आतंक की जंग छेड़े हुए हैं. लेकिन बावजूद इसके इन तीनों का हाल इजरायल ने बम मारकर ऐसा कर दिया है कि ये सारे आतंकी संगठन प्रोपेगेंडा वीडियो चालकर अब खुद को युद्ध में मजूबत बताना चाह रहे हैं.

प्रोपेगेंडा वीडियो के सहारे क्यों है हमास ?

इसकी पहली वजह है कि एक-एक करके बड़े कमांडर का इजरायल के बम से ढेर होना. तेरहवें दिन भी ऐसे एयरस्ट्राइक करके इजरायल ने गाजा में हमास के नेशनल सिक्योरिटी फोर्स के कमांडर जेहाद मेहसिन को मार गिराया है. 

प्रोपेगेंडा वीडियो के सहारे अब हमास क्यों गया है ? 

इसकी दूसरी वजह- हमास के आतंकी हेडक्वार्टर पर तगड़ा वार होना है. हमास की आतंक की सारी हेकड़ी इस वक्त इजरायल ने ऐसे गुम कर दी है कि 24 घंटे में 100 से ज्यादा टेरर सेंटर, टेरर टनल को खत्म किया है. हमास ने दावा किया था कि बमबारी नहीं रुकी तो बंधक को कैमरे पर मारेंगे. इजरायल ने कहा बंधक को कुछ हुआ तो हमास की पूरी लीडरशिप ही नहीं पूरा हमास खत्म कर देंगे. इजरायल हमास को जड़ से खत्म करना चाहता है.

Advertisement

ऐसे में अब जबकि कभी भी गाजा बॉर्डर के पास खड़े टैंक आगे गाजा में घुसने की तैयारी कर सकते हैं. तब आतंक का त्रिकोण बनाकर लड़ते गाजा के आतंकी संगठनों की हालत इजरायल के आगे और खराब हो रही है. वजह समझिए...

इस्लामिक देश भी नहीं दे रहे हमास का साथ

इजरायल ने हमास और हमास जैसे हर आतंकी संगठन के खिलाफ ऐसा चक्रव्यूह रच दिया है कि विदेशी नेता गाजा पर हुए हमले के बाद इजरायल आकर भी सीजफायर के लिए एक शब्द नहीं बोल रहे. इस्लामिक देश सिर्फ बैठक करके बातें कर रहे हैं लेकिन खुलकर कोई भी साथ हमास का नहीं दे नहीं रहा. लेबनान बॉर्डर की तरफ से हिज्बुल्लाह आतंकी संगठन इजरायल पर छिटपुट अटैक के आगे कुछ कर नहीं पा रहा. रूस और चीन आक्रामक होने की कोशिश करके भी आक्रामक हो नहीं पा रहे. तब इजरायल के आगे हमास सिर्फ प्रोपेगेंडा वीडियो का फुस्सी बम चलाकर ही खुद की बची हुई आतंकी ताकत की नुमाइश करने के लिए मजबूर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement