Advertisement

हमास चीफ हानिया की मौत पर भड़का तुर्की! युद्ध को लेकर इजरायल को दे दी ऐसी चेतावनी

हमास के राजनीतिक ब्यूरो के चीफ इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई है. बुधवार तड़के तेहरान स्थित उनके ठिकाने पर हमला कर उनकी हत्या को अंजाम दिया गया. इस हत्या को लेकर तुर्की ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

तुर्की ने हमास चीफ की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है (Photo- Reuters) तुर्की ने हमास चीफ की हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है (Photo- Reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

बुधवार तड़के तेहरान स्थित ठिकाने पर हमास पर मुखिया इस्माइल हानिया की हत्या की कर दी गई. हमास ने इस हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है. अब तुर्की ने हमास प्रमुख की हत्या की कड़ी निंदा की है और कहा है कि इजरायल के इस हमले का मकसद गाजा में चल रहे युद्ध को क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ाना है. हानिया को शहीद करार देते हुए तुर्की ने कहा है कि अपनी मातृभूमि में शांति से रहने के लिए शहीद हुए लोगों के प्रति हम संवेदना जताते हैं.

Advertisement

हानिया की हत्या पर तुर्की के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'तेहरान में एक जघन्य हमले में हमास के पोलिटिकल ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या की हम निंदा करते हैं. हम फिलिस्तीनी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं जिनमें से हानिया की तरह ही हजारों लोगों ने अपने देश की छत के नीचे मातृभूमि पर शांतिपूर्ण तरीके से रहने के लिए अपनी जान गंवा दी, शहीद हो गए.'

बयान में इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा गया कि इस घटना से नेतन्याहू सरकार की शांति हासिल करने की अनिच्छा एक बार फिर उजागर हुई है.

तुर्की की तरफ से बयान में आगे कहा गया, 'इस हमले का मकसद गाजा में युद्ध को क्षेत्रीय स्तर पर फैलाना है. अगर अंतरराष्ट्रीय समुदाय इजरायल को रोकने के लिए कार्रवाई नहीं करता है, तो हमारे क्षेत्र को और भी बड़े संघर्ष का सामना करना पड़ेगा. तुर्की फिलिस्तीनी लोगों के उचित मकसद का समर्थन करना जारी रखेगा.'

Advertisement

बुधवार तड़के हुई हमास चीफ की हत्या

हमास के मुखिया हानिया ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के पद ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए राजधानी तेहरान में थे. मंगलवार को समारोह में शामिल होने के बाद वो तेहरान में ही ठहरे थे. बुधवार तड़के हमास चीफ के ठिकाने को निशाना बनाकर हुए हमले में हानिया समेत उनके एक बॉडीगार्ड की भी मौत हो गई. 

इस हमले के लिए हमास ने इजरायल को जिम्मेदार बताया लेकिन इजरायल ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, नेतन्याहू के कुछ मंत्री हानिया की मौत का जश्न मना रहे हैं.

इजरायल के हेरिटेज मंत्री अमिचाय एलियाहू ने हानिया की हत्या की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'दुनिया को इस गंदगी से साफ करने का यही सही तरीका है. अब कोई काल्पनिक शांति या आत्मसमर्पण समझौता नहीं होगा...ऐसे लोगों के लिए कोई दया नहीं दिखाई जाएगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'जो मजबूत हाथ उन पर हमला करेगा, वह शांति और थोड़ा आराम लाएगा और शांति चाहने वालों के साथ शांति से रहने की हमारी क्षमता को मजबूत करेगा. हानिया की मौत दुनिया को थोड़ा बेहतर बनाती है.'

हमास ने कहा- बदला लेंगे

मुखिया की मौत पर हमास के पोलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य मोउसा अबू मरजूक ने कहा कि हानिया की मौत की बदला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस्माइल हानिया की 'कायरतापूर्ण' हत्या का जवाब दिया जाएगा.

Advertisement

फिलिस्तीनी प्राधिकरण के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भी हमास चीफ की हत्या की निंदा की है और इसे 'कायरतापूर्ण हरकत' करार दिया है. उन्होंने कहा है कि इस्माइल हानिया की हत्या करना बेहद 'खतरनाक प्रगति' है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement