Advertisement

हमास ने इजरायली हमले में कमांडर जही यासर औफी के मारे जाने की पुष्टि की

हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने वेस्ट बैंक के शहर तुलकरम पर एक इजरायली हमले में अपने एक कमांडर जही यासर औफी के साथ सात अन्य लड़ाकों की मौत की पुष्टि की है.

इजराय-हमास संघर्ष (फाइल फोटो) इजराय-हमास संघर्ष (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 5:27 AM IST

हमास (Hamas) की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड (Al-Qassam Brigades) ने वेस्ट बैंक के शहर तुलकरम पर एक इजरायली हमले में अपने एक कमांडर जही यासर औफी (Zahi Yaser Oufi) के साथ सात अन्य लड़ाकों की मौत की पुष्टि की है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने शुक्रवार को एक बयान में यह बातें कही हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसने गुरुवार को एक हमले में तुलकरम में हमास नेटवर्क के प्रमुख औफी को मार गिराया.

Advertisement

इजराइल डिफेंस फोर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया है कि पिछले 4 दिनों में, IDF ने 2,000 से ज्यादा सैन्य ठिकानों और 250 हिज्बुल्लाह आतंकवादियों को खत्म कर दिया है. इनमें 5 बटालियन कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और 6 प्लाटून कमांडर शामिल हैं. इसके अलावा IDF ने कहा कि इजरायली वायु सेना भी दक्षिणी लेबनान में इन खुफिया-आधारित अभियानों के दौरान पूर्वव्यापी हमले कर रही है.

इससे पहले इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने गुरुवार को फिलिस्तीनी संगठन हमास के तीन सीनियर नेताओं के मारे जाने का दावा किया था. इस हमले में गाजा सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा के मरने की भी खबर है. ऑपरेशन की डिटेल बताते हुए IDF ने कहा, "उत्तरी गाजा में एक अंडरग्राउंड कंपाउंड पर हमले में रावी मुश्तहा और दो अन्य हमास कमांडरों, समेह सिराज और समेह औदेह की मौत हो गई."

Advertisement

इजरायली सेना ने कहा कि तीनों कमांडरों ने उत्तरी गाजा में एक भारी सुरक्षा वाले अंडरग्राउंड कैंपस में शरण ली थी. इस जगह का इस्तेमाल वे अपने कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में भी करते थे.

3 महीने पहले किया था हमला

IDF ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'लगभग 3 महीने पहले गाजा में IDF और ISA के संयुक्त हमले में कई आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिसमें गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्तहा, हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो और हमास की लेबर कमेटी में सिक्योरिटी पोर्टफोलियो रखने वाले समेह अल-सिराज, हमास के सामान्य सुरक्षा तंत्र के कमांडर समी औदेह शामिल हैं. IAF के लड़ाकू विमानों ने उत्तरी गाजा में एक किलेबंद और अंडरग्राउंड कंपाउंड में छिपे आतंकवादियों पर हमला किया और उन्हें मार गिराया.'

यह भी पढ़ें: 'ईरान के तेल ठिकानों पर हमला करने के बजाय इजरायल को अन्य विकल्प तलाशने चाहिए', बोले US प्रेसिडेंट

आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करता रहेगा इजरायल 

IDF ने आगे कहा कि यह कंपाउंड हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर के रूप में काम करता था और सीनियर कार्यकर्ताओं को लंबे वक्त तक इसके अंदर रहने में सहूलियत थी. IDF ने कहा कि वह 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार सभी आतंकवादियों को खोजना जारी रखेगा और इजरायल को धमकी देने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement