Advertisement

हमास ने 20 मिनट में इजरायल पर दागे 3 हजार रॉकेट, आतंकियों के पांच गुटों ने ताबड़तोड़ हमले को ऐसे दिया अंजाम

इजरायल के लोगों के इतना लाचार दुनिया ने शनिवार से पहले कभी नहीं देखा, जब आतंक सीधा उनकी सुरक्षा घेरे को भेदते हुए उनके घर में जा घुसा. हमास को सिर्फ कुछ घंटे ही इजरायल पर हमला करने के बाद खुशी मिली होगी. मगर, अब इजरायल हमास को तीन दिन से रुला रहा है. आज तो तीन घंटे में 130 हमले चुन-चुन कर हमास के ठिकानों पर इजरायल ने किए हैं. 

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

इजरायल और हमास के बीच जंग जारी है. हमास लगातार इजरायल पर गोले दाग रहा है. वहीं इजरायल भी पलटवार कर रहा है. इस हमले में इजरायल के 900 लोगों की जान जा चुकी है तो वहीं 2600 से ज्यादा लोग घायल हैं. दोनों ओर से लगातार बमबारी की जा रही है. 

लेबनान बॉर्डर पर इजरायल ने हमला बोला है. हमास के खिलाफ गाजा में एयरस्ट्राइक लगातार बढ़ती जा रही है. नेतन्याहू ने कह दिया है कि हमने आतंक के खिलाफ युद्ध शुरू कर दिया है, इसको अंजाम तक पहुंचाएंगे. आगे पूछा जा रहा है कि क्या ईरान पर भी हमला हो सकता है? 

Advertisement

अब आगे क्या होगा? 

इजरायल के लोगों के इतना लाचार दुनिया ने शनिवार से पहले कभी नहीं देखा, जब आतंक सीधा उनकी सुरक्षा घेरे को भेदते हुए उनके घर में जा घुसा. हमास को सिर्फ कुछ घंटे ही इजरायल पर हमला करने के बाद खुशी मिली होगी. मगर, अब इजरायल हमास को तीन दिन से रुला रहा है. आज तो तीन घंटे में 130 हमले चुन-चुन कर हमास के ठिकानों पर इजरायल ने किए हैं. 

तीन दिनों से जारी है जंग

तीन दिन से इजरायल और फिलिस्तीन के गाजा पट्टी से युद्ध का सबसे विध्वंसक दौर चल रहा है. जहां इजरायल की एयर फोर्स ने गाजा पर ऐसा हमला बोला है, जिसके बाद हमास की करतूत का माकूल जवाब आतंक को मिल रहा है. सोमवार को तो तीन घंटे के भीतर 130 टारगेट फिक्स करके इजरायल की एयरफोर्स ने उन्हें गाजा में तबाह कर दिया. ये उसी हमले का वीडियो है. जिसमें साफ दिखता है कि गाजा पट्टी का अब बच पाना कठिन हो चुका है. लेकिन क्या इजरायल हमास के बीच छिड़े युद्ध में क्या ये तबाही यहीं रुकेगी? 

Advertisement

शुरुआत गाजा पट्टी की तरफ से हुई है. अब इजरायल इंतकाम की आग में धधक रहा है और युद्ध इजरायल और फिलिस्तान के आतंकी संगठन हमास के बीच छुड़ा हुआ है. इस युद्ध की शुरुआत हमास की तरफ से हुई.

- ऑपरेशन अल अक्सा फ्लड की घोषणा के बाद सिर्फ 20 मिनट में हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 3 हजार से ज्यादा रॉकेट दागे.

- बड़ी बात ये है कि इजरायल का सबसे ताकतवर एयर डिफेंस सिस्टम आयरन डोम भी हमास के हमले को रोक नहीं पाया.

- इजरायल की मशहूर खुफिया एजेंसी मोसाद को इस हमले की भनक तक नहीं लग पाई.

- और इस युद्ध में अब तक इजरायल के 900 लोग मारे जा चुके हैं. 

कैसे प्लान किया पूरा हमला?

दावा किया जा रहा है कि हमास ने पांच यूनिट के जरिए पूरा हमला प्लान किया था. मिसाइल यूनिट के जरिए तीन हजार रॉकेट दागे. फिर एयरबॉर्न यूनिट के जरिए पैराग्लाइडर से आतंकी घुसे. कमांडो यूनिट ने जमीन पर बाड़ काटी और गाजा पट्टी से आतंकी इजरायल में दाखिल हुए. हमास की ड्रोन यूनिट हमला करने और सूचना जुटाने में जुटी रही. 

सबसे पहले हमास ने मिसाइल यूनिट के जरिए हमला किया. इसमें हमासा का दावा है कि 3000 रॉकेट से एक साथ हमला किया गया. ये हमला सुबह 6.30 बजे शुरु किया गया. एक साथ तीन हजार रॉकेट तक भेजने के पीछे एक आतंकी संगठन हमास ने एक प्लान बनाया था.

Advertisement

प्लान था कि इतने रॉकेट फायर करो जिससे इजरायल थोड़ी सी देर सकते में आए और उतनी ही देर में हमास के आतंकी को इजरायल पर जो हमला हुआ है. उससे दुनिया हैरान है. क्योंकि उसने कभी इजरायल के सैनिकों को आतंकवादियों की गिरफ्त में नहीं देखा. लेकिन इजरायल का हर एक शख्स किसी सैनिक से कम नहीं है. 

7 अक्टूबर 2023 की तारीख इजरायल के इतिहास में सबसे खौफनाक याद के तौर पर दर्ज हो चुकी है. जब हमास के आतंकवादी इजरायल के लोगों के घर में घुस आए.

इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम भी हुआ फेल

चलिए इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम, आयरन डोम के बारे भी जान लेते हैं. वो किस तरह से काम करता है और इस बार क्यों फेल हो गया. आपको बता दें कि इस दफा इजरायल के लिए, गाजा पट्टी वालों की रणनीति बिल्कुल अलग थी. एक तरफ तो उन्होंने हवाई हमले किए, दूसरी तरफ उन्होंने घुसपैठ भी की. 

गाजा और इजराइल के बीच की सीमा पर मजबूत बाड़बंदी है, जहां दीवारों के ऊपर कंटीले तार, कैमरे और ग्राउंड मोशन सेंसर लगे हैं और सेना की लगातार गश्त होती है. हमास के आतंकियों ने इस बाड़बंदी को बुलडोजर से ढहा दिया और तारों को काट दिया गया. जमीन के रास्ते पिक-अप ट्रक, कार और बाइक से समंदर के रास्ते स्पीड बोट से और आसमान के रास्ते पैराग्लाइडर के सहारे लड़ाके इजराइल में घुस गए. उन्होंने सैनिकों को मारा, आम नागरिकों का कत्लेआम किया और कई लोगों को उठाकर गाजा ले गए. इजरायल का अनुमान है हमास के करीब 1000 लड़ाकों ने घुसपैठ की.

Advertisement

इसके बाद शुरु हुआ इजरायल का इंतकाम
 
इजरायल की ओर से पलटवार करने के बाद अब गाजा पट्टी की तरफ से बारूदी घुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है. कभी-कभी इजरायल पर हमास के आतंकी हमला भी कर रहे हैं. अब तक इजरायल ने गाजा में हमास के 500 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है और इजरायल की सेना ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हमास के 450 से अधिक आतंकियों को मार गिराया है.

आपको बता दें कि इजरायल वायु सेना ने सोमवार को भी, हमास के उन ठिकानों पर टारगेट फिक्स किया, जहां हमास के आतंकी लीडर रह रहे थे. इजरायल ने हवाई हमलों ने गाजा के सबसे भीड़भाड़ वाले शिविरों में से एक जबालिया
शिविर को भी निशाना बनाया. इस हमले में 50 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement