Advertisement

हमास लीडर की मौत के बाद हिज्बुल्ला का इजरायल पर बड़ा हमला, एक के बाद एक दागीं 62 मिसाइलें

हमास नेता अल-अरुरी की मौत पिछले हफ्ते बेरूत में हो गई थी. हिज्बुल्ला का कहना है कि इजरायल पर ये हमला हमास नेता की मौत के जवाब में पहली प्रतिक्रिया थी. हिज्बुल्ला ने ये मिसाइल अटैक उत्तरी इजरायल पर किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:56 AM IST

लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्ला ने इजरायल पर एक बार फिर बड़ा हमला किया है. हिज्बुल्ला ने ये हमला हमास लीडर शेख सालेह अल-अरुरी की मौत के जवाब में किया है. दावा है कि हिज्बुल्ला ने इजरायल पर एक के बाद 62 मिसाइलें दागीं हैं.

हमास नेता अल-अरुरी की मौत पिछले हफ्ते बेरूत में हो गई थी. हिज्बुल्ला का कहना है कि इजरायल पर ये हमला हमास नेता की मौत के जवाब में पहली प्रतिक्रिया थी.

Advertisement

हिज्बुल्ला ने ये मिसाइल अटैक उत्तरी इजरायल पर किया है. हिज्बुल्ला ने बयान जारी कर बताया कि 62 अलग तरह-तरह की मिसाइलों से हमला किया है. ये हमला एयर कंट्रोल बेस पर किया गया है.

इजरायल ने भी इस हमले का जवाब दिया है. इजरायली सेना ने दावा किया है कि इस हमले के जवाब में उसने एक टेररिस्ट सेल को टारगेट किया गया है. हालांकि, इजरायली सेना ने इस हमले में किसी के हताहत होने या किसी तरह के नुकसान की कोई जानकारी नहीं दी है.

न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि इजरायली वायुसेना मेरोन एयर कंट्रोल पर अपने लड़ाकू विमान नहीं उतार सकी, क्योंकि हिज्बुल्ला के हमलों से रनवे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.

ड्रोन अटैक में मारा गया था हमास लीडर

कुछ ही दिन पहले लेबनान की राजधानी बेरूत में हमास लीडर शेख सालेह अल-अरुरी की मौत ड्रोन अटैक में हो गई थी. दावा था कि उस समय अल-अरुरी हमास से जुड़े फिलिस्तीनी और लेबनानी लोगों के साथ मीटिंग कर रहा था.

Advertisement

इस ड्रोन अटैक के लिए सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार माना गया था. हालांकि, इजरायल ने न तो इसकी पुष्टि की थी और न ही इसे खारिज किया था. बताया जा रहा है कि ये पहली बार था जब किसी हमास नेता की मौत फिलिस्तीनी इलाके से बाहर हुई थी.

इजरायल और हमास के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग जारी है. हमास ने इजरायल पर पांच हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे. इसके बाद इजरायल ने जंग का ऐलान कर दिया था. इजरायल से जंग में लेबनान का हिज्बुल्ला संगठन हमास का साथ दे रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement