Advertisement

खोपड़ी में लगी गोली, हाथ टूटा, सैनिकों ने काटी उंगली... सिनवार की अटॉप्सी रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

Hamas leader Yahya Sinwar: सिनवार की अटॉप्सी रिपोर्ट देखने वाले एक डॉक्टर ने दावा किया कि सिनवार की मौत सिर में गोली लगने से हुई और मौत से पहले उसकी खोपड़ी के आगे के हिस्से में बहुत गंभीर चोट लगी हुई थी जिसकी वजह से गंभीर रक्तस्राव हुआ.

हमास प्रमुख याह्या सिनवार हमास प्रमुख याह्या सिनवार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

इजरायल ने हमास के मुखिया याह्या सिनवार को मार गिराया है. सिनवार की मौत के बाद इजरायली सेना ने एक ऐसा वीडियो साझा किया है जिसे याह्या सिनवार की मौत से ठीक पहले होने का दावा किया जा रहा है. इसके बाद इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने 'शैतान' को बहुत 'बड़ा चोट' दी है.

रिपोर्ट के अनुसार, याह्या सिनवार की हत्या सिर में गोली लगने से हुई लेकिन मौत से पहले उसे कई चोटें लगी थी और हाथ टूटा हुआ था. सिनवार की मौत की पुष्टि करने के लिए इजरायली सुरक्षा बल लाश की एक उंगली को काट कर अपने साथ ले गए और डीएनए परीक्षण के बाद पुष्टि हुई कि मारा गया शख्स सिनवार ही था. 

Advertisement

खोपड़ी में लगे थे टैंक के गोले के छर्रे

 सिनवार की अटॉप्सी रिपोर्ट देखने वाले एक डॉक्टर ने दावा किया कि सिनवार की मौत सिर में गोली लगने से हुई और मौत से पहले उसकी खोपड़ी के आगे के हिस्से में बहुत गंभीर चोट लगी हुई थी जिसकी वजह से गंभीर रक्तस्राव हुआ. डॉक्टर ने कहा कि सिर में गोली लगने से पहले वह उसे गंभीर चोट लगी हुई थी.

यह भी पढ़ें: 'श्राप बन जाएगी सिनवार की मौत', हमास की इजरायल को धमकी, बंधकों को छोड़ने की रखी शर्त

इजरायल के राष्ट्रीय फोरेंसिक संस्थान के निदेशक डॉ. चेन कुगेल के अनुसार, जिनकी देखरेख में शव परीक्षण (अटॉप्सी) किया गया, उन्होंने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया कि सिनवार की मौत सिर में गोली लगने से हुई. डॉक्टर ने उल्लेख किया कि संभवतः किसी छोटी मिसाइल या टैंक के गोले से छर्रे लगने के कारण उनका अग्रभाग कुचला हुआ था जिससे बहुत ज्यादा रक्तस्राव हुआ.

Advertisement

सिनवार ने बिजली के तार से किया था खून रोकने का प्रय़ास

 डॉक्टर ने कहा कि हमास नेता ने बिजली के तार का उपयोग करके खून बहना रोकने की कोशिश की,लेकिन यह किसी भी स्थिति में काम नहीं कर सकता था. डॉ. कुगेल ने कहा कि सिनवार का शव परीक्षण उसकी मृत्यु के 24 से 36 घंटे बाद किया गया था. इसके पूरा होने के बाद, शव को इजरायली सेना को सौंप दिया गया, जो इसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई होगी.

 डीएनए परीक्षण के माध्यम से सिनवार की पहचान की पुष्टि की गई. डॉक्टर ने सीएनएन को बताया कि उसकी उंगली काट दी गई थी और इजरायली सेना द्वारा परीक्षण के लिए भेजा गया था. डॉ. कुगेल ने कहा, "प्रयोगशाला द्वारा प्रोफ़ाइल बनाने के बाद, हमने इसकी तुलना उस प्रोफ़ाइल से की जब सिनवार यहां एक कैदी के रूप में सेवा कर रहा था. हम अंततः उसके डीएनए से उसकी पहचान कर सकें." 

यह भी पढ़ें: अटैक के तरीके से लेकर लोगों की हत्या तक... 7 अक्टूबर के हमले में याह्या सिनवार का क्या रोल था?

इजरायली सेना ने सीसीटीवी भी रिलीज

इज़राइली रक्षा बल (IDF) ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को सिनवार की मृत्यु की घोषणा की और हमास ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की. वह इज़रायल का प्रमुख निशाना था और 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले के पीछे का मास्टरमाइंड था, जिसमें 1,200 से अधिक लोग मारे गए थे।. 

Advertisement

इज़रायली सेना द्वारा जारी किए गए सिनवार के अंतिम क्षणों का एक ड्रोन वीडियो आया है जिसमें वह एक कुर्सी पर झुका हुआ दिख रहा है और उसके दाहिने हाथ से खून बह रहा है. जैसे ही ड्रोन पास में मंडराया तो वह एक डंडे को ड्रोन की तरफ फेंकता है.  इसके तुरंत बाद, एक टैंक शेल इमारत में दागा गयाऔर बाद में उसका सिर कुचला हुआ मृत पाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement