Advertisement

सुरंगों में मिसाइलों का भंडार, गुरिल्ला अटैक... गाजा में घुसी इजरायली सेना को 'चक्रव्यूह' से मात दे पाएगा हमास?

गाजा पर शासन करने वाले हमास ने हथियारों, मिसाइलों, खाना और मेडिकल आपूर्ति का भंडार जमा कर लिया है. हमास को उम्मीद है कि उसके हजारों लड़ाके फिलिस्तीनी इलाके के नीचे बनी सुरंगों में महीनों तक जीवित रह सकते हैं और गुरिल्ला रणनीति से इजरायली बलों को टारगेट कर सकते हैं.

इजरायल को घेरने के लिए हमास ने खास रणनीति बनाई है इजरायल को घेरने के लिए हमास ने खास रणनीति बनाई है
aajtak.in
  • येरूशलम,
  • 04 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

इजरायल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इजरायली सेना गाजा पट्टी पर आसमान, पानी और जमीनी स्तर पर अटैक कर रही है. अब हमास ने इजरायल को गाजा पट्टी में फंसाने के लिए खास रणनीति तैयार की है. हमास से जुड़े दो सूत्रों ने बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में लंबे समय तक चलने वाले युद्ध की तैयारी की है और उसका मानना है कि वह अपने कट्टर दुश्मन को युद्धविराम के लिए मजबूर कर सकता है. गाजा पर शासन करने वाले हमास ने हथियारों, मिसाइलों, खाना और मेडिकल आपूर्ति का भंडार जमा कर लिया है. 

Advertisement

रॉयटर्स के मुताबिक हमास को उम्मीद है कि उसके हजारों लड़ाके फिलिस्तीनी इलाके के नीचे बनी सुरंगों में महीनों तक जीवित रह सकते हैं और गुरिल्ला रणनीति से इजरायली बलों को टारगेट कर सकते हैं. हमास का मानना ​​है कि इजरायल की गाजा पर घेराबंदी खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना भी जरूरी है, क्योंकि लोगों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही हमास युद्धविराम और बातचीत के जरिए इजरायल को समाधान के लिए मजबूर कर सकता है, जिससे हमास इजरायली बंधकों के बदले में हजारों फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई जैसी ठोस मांग करेगा. 

इजरायल की 17 साल की नाकाबंदी खत्म करना लक्ष्य

हमास के चार अधिकारियों के अनुसार हमास ने अप्रत्यक्ष रूप से कतर की मध्यस्थता वाली बंधक वार्ता में अमेरिका और इज़रायल को यह साफ संकेत दे दिया है कि वह बंधकों के बदले में ऐसे कैदियों की रिहाई चाहता है. हमास ने कहा कि वह गाजा पर इजरायल की 17 साल की नाकाबंदी को खत्म करना चाहता है, साथ ही इजरायली बस्ती के विस्तार को भी रोकना चाहता है. गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने गाजा में मानवीय युद्धविराम का आह्वान करते हुए कहा कि वहां फिलिस्तीनियों पर नरसंहार का गंभीर खतरा है. कई विशेषज्ञ बढ़ते संकट को देख रहे हैं, जिसका किसी भी पक्ष के लिए कोई स्पष्ट अंत नहीं दिख रहा है.

Advertisement

हमास को तबाह करना आसान नहींः जॉर्डन

जॉर्डन के पूर्व विदेशमंत्री और उप प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास को तबाह करने का मिशन आसानी से हासिल नहीं किया जा सकता है. इस संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं है. यह युद्ध छोटा नहीं है. 7 अक्टूबर के हमले के बाद से इजरायल ने भारी हवाई गोलाबारी तैनात की है, जिसमें हमास के बंदूकधारियों ने गाजा पट्टी से हमला किया था, जिसमें 1,400 इज़राइली मारे गए थे और 239 बंधकों को ले लिया था.

गाज़ा में मरने वालों की संख्या 9,000 से ज्यादा

गाज़ा में मरने वालों की संख्या 9,000 से ज्यादा है, हर दिन दुनियाभर में छोटे से क्षेत्र में फंसे 2 मिलियन गाज़ावासियों की दुर्दशा के लिए विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें से कई लोग पानी, खाना या बिजली के बिना रह रहे हैं. मंगलवार को गाजा में एक भीड़ भरे शरणार्थी शिविर पर इजरायली हवाई हमले में कम से कम 50 फिलिस्तीनी और एक हमास कमांडर की मौत हो गई.

नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने की कसम खाई है और युद्धविराम के आह्वान को खारिज कर दिया है. इज़रायली अधिकारियों का कहना है कि वे इस बारे में किसी भ्रम में नहीं हैं कि आगे क्या हो सकता है और वे आतंकवादियों पर नागरिकों के पीछे छिपने का आरोप लगा रहे हैं.

Advertisement

अमेरिका ने कहा- सामान्य युद्धविराम का समय नहीं

संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के पूर्व राजदूत और रक्षा समिति के पूर्व सदस्य डैनी डैनन ने कहा कि देश ने खुद को लंबे और दर्दनाक युद्ध के लिए तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि अंत में हम जीतेंगे और हमास को हरा देंगे. हमें बहुत सतर्क और सावधान रहना होगा और समझना होगा कि यह एक बहुत ही जटिल शहरी क्षेत्र है. वहीं अमेरिका ने कहा कि अब सामान्य युद्धविराम का समय नहीं है, हालांकि मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए शत्रुता में विराम की आवश्यकता है.

हमास जंग के लिए पूरी तरह तैयार

कतर विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मामलों के फिलिस्तीनी विशेषज्ञ अदीब ज़ियादेह ने कहा कि हमास के पास इज़राइल पर हमले के बाद प्रॉपर प्लानिंग रही होगी. जिन्होंने 7 अक्टूबर के हमले को सटीकता और तीव्रता के साथ अंजाम दिया, उन्होंने लंबी चलने वाली लड़ाई के लिए तैयारी की होगी. हमास के लिए पूरी तरह से तैयार हुए बिना इस तरह के हमले में शामिल होना संभव नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement