Advertisement

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद याह्या सिनवार बने हमास के नए चीफ

हमास के नए प्रमुख याह्या सिनवार (61) का जन्म गाजा के खान यूनिस स्थित एक शरणार्थी शिविर में हुआ था और उन्हें 2017 में गाजा के अंदर हमास का नेता चुना गया था.

याह्या सिनवार (फाइल फोटो/रॉयटर्स) याह्या सिनवार (फाइल फोटो/रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

हमास (Hamas) के नेता इस्माइल हानिया की 31 जुलाई को हत्या के बाद याह्या सिनवार को हमास का प्रमुख बनाया गया है.  रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने कहा, "इस्लामिक प्रतिरोध आंदोलन हमास ने कमांडर याह्या सिनवार को आंदोलन के राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख के रूप में चुने जाने का ऐलान किया है. याह्या, शहीद कमांडर इस्माइल हानिया की जगह लेगें."

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक, सिनवार इजरायल के साथ युद्ध शुरू होने के बाद से ही गाजा में हैं. 

शरणार्थी शिविर में हुआ था जन्म

याह्या सिनवार ने अपनी जवानी की आधी जिंदगी इजरायल की जेलों में गुजारी है और हानिया की हत्या के बाद वह सबसे शक्तिशाली हमास नेता हैं. याह्या सिनवार (61) का जन्म गाजा के खान यूनिस में एक शरणार्थी शिविर में हुआ था और 2017 में उन्हें गाजा में हमास का नेता चुना गया था. वो इजरायल के एक कट्टर दुश्मन के तौर पर पहचाने गए. 

कैसे हुई थी इस्माइल हानिया की हत्या?

रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने एक बयान में कहा कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाकर इस्माइल हानिया की हत्या कर दी गई. हानिया, राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के उद्घाटन के लिए ईरान की राजधानी में थे.

Advertisement

हमास ने एक बयान में कहा कि हानिया "तेहरान में अपने निवास पर एक विश्वासघाती जायोनी हमले" में मारे गए. 

IRGC ने कहा कि हानिया की मौत तेहरान में उनके निवास के बाहर से दागे गए 7 किलोग्राम के वारहेड के साथ "छोटी दूरी के प्रक्षेप्य" से हुई. इसने एक बयान में कहा कि यह हमला "आपराधिक" अमेरिकी सरकार के समर्थन से इजरायल द्वारा किया गया था.

यह भी पढ़ें: इजरायल की खामोशी और दुनियाभर में बेचैनी... अब ईरान ऐसे लेगा इस्माइल हानिया की मौत का बदला!

IRGC ने बयान में कहा, "जांच और एनालिसिस के आधार पर, यह आतंकवादी अभियान मेहमानों के निवास के बाहर से एक शक्तिशाली विस्फोट के साथ लगभग 7 किलोग्राम वजन वाले वारहेड से लैस एक छोटी दूरी की प्रक्षेपास्त्र की फायरिंग के साथ किया गया था." 

हालांकि, संयुक्त राज्य अमेरिका ने हत्या की साजिश के बारे में पहले से जानकारी प्राप्त करने से इनकार किया. लेबनान के बेरूत में इजरायल के हवाई हमले के कुछ ही घंटों बाद हानिया की हत्या कर दी गई, जिसमें हमास के सहयोगी हिजबुल्लाह के सैन्य कमांडर फुआद शुकर की मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement