
गाजा पट्टी में युद्धविराम समझौता लागू होने के बाद हमास ने 17 बंधकों की एक और खेप रिहा कर दी है. हालांकि एक दिन पहले ही हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार कर दिया था. साथ ही कहा था कि जब तक इजरायल समझौते की शर्तें पूरी नहीं करेगा, तब तक बंधकों को रिहा नहीं किया जाएगा. इज़राइली डिफेंस फोर्सेस के अनुसार हमास ने जिन 17 बंधकों को रिहा किया है, उनमें 14 इजरायली और 3 विदेशी नागरिक शामिल हैं. सीजफायर समझौते के तहत हमास ने बंधकों के तीसरी खेप को रिहा किया है.
इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग में कतर ने मध्यस्थता कराई है. सीजफायर समझौते के तीसरे दिन हुई बंधकों की रिहाई के साथ अबतक कुल 58 लोग रिहा किए गए हैं. संघर्ष विराम समझौते के तहत इज़रायल ने 78 फ़िलिस्तीनी सुरक्षा कैदियों को रिहा कर दिया है.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक कतर, मिस्र और अमेरिका संघर्ष विराम को सोमवार से आगे बढ़ाने के लिए दबाव डाल रहे हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा होगा या नहीं. इज़रायल ने कहा था कि अगर हमास प्रतिदिन कम से कम 10 बंधकों को रिहा करना जारी रखता है, तो युद्धविराम को बढ़ाया जा सकता है. एक फ़िलिस्तीनी सूत्र ने बताया कि 100 बंधकों तक को मुक्त किया जा सकता है.
इस बीच, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को गाजा पट्टी के अंदर सुरक्षा बलों से मुलाकात की और संकेत दिया कि अभियान अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने सैनिकों से कहा कि हमें कोई नहीं रोकेगा और हम आश्वस्त हैं कि हमारे पास युद्ध के सभी लक्ष्यों को हासिल करने की ताकत, शक्ति, इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प है और हम यही करेंगे.
गाजापट्टी में बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि हम अंत तक जारी रखेंगे. जीत तक. कुछ भी हमें रोक नहीं पाएगा. इस दौरान उन्होंने कमांडरों और सैनिकों के साथ सुरक्षा ब्रीफिंग ली और एक सुरंग का भी दौरा किया.
उन्होंने कहा कि हम अपने वीर सैनिकों के साथ गाजा पट्टी में हैं. हम अपने बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इस युद्ध में हमारे तीन लक्ष्य हैं. पहला हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस करना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल राज्य के लिए खतरा नहीं बनेगा. मैं यहां सैनिकों को बताने आया हूं, जो सभी मुझसे एक ही बात कहते हैं और मैं इसे आपसे दोहराता हूं, इज़राइल के नागरिकों, हम जीतने तक जंग जारी रखेंगे. मैं आईडीएफ के डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ और कमांडरों के साथ बैठा.