
इजरायल के खिलाफ जंग छेड़कर हमास ने फिलिस्तीन के आम लोगों की जिंदगी दूभर कर दी है. पिछले 31 दिनों से जारी इजरायल-हमास जंग की कीमत गाजा और फिलिस्तीन के लोग रोजाना अपनी जान देकर चुका रहे हैं. जंग की वीभत्स तस्वीरों के बीच अब फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास की चालाकी सामने आ रही है कि कैसे हमास रिहायशी इलाकों पर लॉन्च पैड बनाकर इजरायल पर अटैक कर रहा है.
दरअसल, हमास को पता है कि जिन लॉन्च पैड्स से इजरायल की धरती पर रॉकेट छोड़े जाएंगे. इजरायली एयरफोर्स उन इलाकों को ढूंढ-ढूंढकर वहां एयरस्ट्राइक करेगी. इन एयरस्ट्राइक्स में जब फिलिस्तीन के मासूम लोगों की जान जाएगी तो यह अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनेगा. इसलिए हमास ने ऐसे कई इलाकों में लॉन्च पैड बना रखे हैं, जहां बड़ी तादाद में फिलिस्तीन के आम लोग रहते हैं.
IDF सोशल मीडिया पर जारी किए Video
हैरान करने वाली बात यह है कि हमास ने लॉन्च पैड बनाने के लिए छोटे बच्चों के प्लेग्राउंड और स्वीमिंग पूल को भी चुना है. इनके अगल-बगल में हमास ने बड़ी ताताद में लॉन्च पैड बनाए हैं. इस बात का खुलासा इजरायली सेना (IDF) ने खुद किया है. इतना ही नहीं IDF ने हमास की कारगुजारियों के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं.
इजरायली इयरस्ट्राइक में तहस-नहस हुआ इलाका
टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक IDF ने जो वीडियो जारी किए हैं, उसमें इजरायल का एक सैनिक ऐसी जगह पर खड़ा नजर आ रहा है, जिसे एयरस्ट्राइक कर तहस-नहस कर दिया गया है. इजरायली आर्मी का दावा है कि ये वीडियो उत्तरी गाजा के हैं. वीडियो में इजरायली सैनिक रात के अंधरे में बताता है कि यहां बच्चों के लिए स्वीमिंग पूल बना हुआ है और इसके ठीक बगल में हमास ने अपना लॉन्च पैड बना रखा है, जिससे वह इजरायल पर रॉकेट फायर करते हैं. वीडियो में स्वीमिंग पूल की दीवारों के टाइल्स भी नजर आ रहे हैं, जो एयरस्ट्राइक के बाद पूरी तरह से बर्बाद हो चुके हैं.
पेड़-पौधों की मदद से कवर किया टनल का छेद
इजरायली सेना ने एक और वीडियो जारी किया है. इसमें बताया गया है कि कैसे हमास ने बच्चों के प्लेग्राउंड (खेल के मैदान) के ठीक बगल में अपना लॉन्च पैड बना रखा है. वीडियो में इजरायली सैनिक दिखाता है कि एक बड़े से छेद को झाड़ियां और पेड़ पौधों की मदद से कवर कर दिया गया है. इन झाड़ियों को हटाने के बाद वहां नीचे की तरफ जाता एक बड़ा सा गड्ढा नजर आता है.
रिहायशी इलाके में जानबूझकर बनाए लॉन्च पैड
IDF के मुताबिक झाड़ियों के नीचे छिपाया गया यह छेद सीधे हमास की टनल तक जाता है. इसके जरिए हमास के आतंकी ऊपर आते हैं और इजरायल पर रॉकेट दागकर टनल की मदद से फरार हो जाते हैं. इजरायल का सैनिक यह भी बताता है कि ये इलाका पूरी तरह से रिहायशी है और हमास ने जानबूझकर यहां अपना लॉन्च पैड बनाया है.
एयरस्ट्राइक के बाद अब जमीन पर IDF
बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के आतंकी हमले के बाद शुरू हुई इस जंग का आज 31वां दिन है. जंग के दौरान लगातार एयरस्ट्राइक करने के बाद अब इजरायली सेना की जमीनी टुकड़ी उत्तरी गाजा में प्रवेश कर चुकी है. जैसे-जैसे इजरायली सेना गाजा की तरफ आगे बढ़ रही है एक से बढ़कर एक चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.
इजरायल ने किया अपनी रणनीति में बदलाव!
जंग के बीच ऐसा लग रहा है कि शुरुआत से लेकर अब तक ऊंची-ऊंची इमारतों पर अटैक कर रहे इजरायल ने अपनी रणनीति में थोड़ा बदलाव किया है. इजरायली एयरफोर्स अब खासतौर पर उन ढांचों को निशाना बना रही है, जिसके नीचे हमास के लड़कों ने लंबी-लंबी सुरंगें बना रखी है. इन सुरंगों को तबाह करने में इजरायली सेना कोई भी रियायत नहीं बरत रही है, चाहे इसके लिए किसी अस्पताल या स्कूल की बिल्डिंग को भी क्यों ना निशाना बनाना पड़े.
दिन-ब-दिन बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा
सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के आतंकी हमले के साथ शुरू हुई इस जंग ने भीषण रूप धारण कर लिया है. जैसे-जैसे इजरायल की जवाबी कार्रवाई बढ़ रही है, मृतकों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. इस जंग में अब तक फिलिस्तीन और गाजा के 9 हजार 488 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 3,900 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं, इजरायल में मृतकों का आंकड़ा 1500 से ज्यादा हो गया है.