Advertisement

हमास तीन इजरायली और पांच थाई बंधकों को करेगा रिहा, 110 फिलिस्तीनी कैदी भी होंगे आजाद

संघर्ष विराम समझौते के तहत हमास एक महिला समेत तीन इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा करेगा. इस बात की जानकारी एक अधिकारी ने दी. वहां के मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास मिस्र और कतर के रास्ते से तीन इजरायलियों को छोड़ेगा.

हमास की कैद से छूटने के बाद अपने परिजनों से मिलते इजरायली बंधक (File Photo: Reuters) हमास की कैद से छूटने के बाद अपने परिजनों से मिलते इजरायली बंधक (File Photo: Reuters)
aajtak.in
  • यरुशलम,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:02 AM IST

इजरायल और हमास के बीच हुए संघर्ष विराम समझौते के तहत, गुरुवार को हमास एक महिला समेत तीन इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा करेगा. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. इजरायली मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हमास मिस्र और कतर के रास्ते से तीन इजरायली बंधकों को छोड़ेगा.

आईडीएफ ने सैनिक अगम बर्जर (20), अर्बेक येहौद (29) और गादी मोशे मोजेस (80) के नाम सौंपे हैं, जिन्हें आज छोड़ा जाएगा. इसके अलावा हमास थाईलैंड के पांच नागरिकों को भी रिहा करेगा. हालांकि जिन पांच थाई बंधकों को रिहा करने की बात कही जा रही है, उनके नाम की पुष्टि नहीं की गई है.

Advertisement

इजरायल भी कैदियों को छोड़ेगा

बता दें कि गाजा में आठ थाई बंधक हैं. साथ ही एक नेपाली और एक तंजानियाई बंधक भी हमास की कैद में है. थाईलैंड के दो नागरिकों और तंजानिया के एक नागरिक को इजरायल ने पहले ही मृत घोषित कर दिया है. युद्धविराम समझौते के तहत इजरायल भी 110 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें इजरायल के खिलाफ खतरनाक हमलों में शामिल लगभग 30 जवान शामिल हैं. इन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी.

यह भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में लंबे इंतजार के बाद आई शांति कितने दिन की? नाजुक मोड़ पर पहुंची इजरायल-हमास की डील, अब क्या करेगा अमेरिका

चार महिला सैनिकों को किया था रिहा

हमास ने शनिवार को इजरायल की चार महिला सैनिकों को रिहा कर दिया था. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार 25 जनवरी को इसकी जानकारी दी थी. इजरायल ने हमास द्वारा रिहा की गई प्रत्येक महिला सैनिक के बदले 30 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करने का वादा किया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने इजरायल जैसा 'आयरन डोम' बनाने का दिया इमरजेंसी ऑर्डर, अमेरिका को किससे हमले का खतरा है?

सैनिकों का हुआ था अपहरण

हमास की कैद में रह रहे इन सैनिकों का अपहरण 7 अक्टूबर 2023 को नाहल ओज़ पोस्ट पर हमले के दौरान किया गया था. गौरतलब है कि कतर और मिस्र ने अमेरिका के समर्थन से इस संघर्ष विराम की मध्यस्थता की है. नवंबर 2023 में हुए एक संक्षिप्त युद्धविराम के बाद यह पहली बार है जब लड़ाई में एक स्थायी विराम नजर आ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement