Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप को हामिद करजई का जवाब-हम पामीर हैं, मिटा नहीं सकते

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफगानिस्तान पर दिए गए बयान पर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम पामीर हैं, आप 'दुनिया की छत' को नहीं मिटा सकते हैं. 

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (फाइल फोटो-IANS) अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई (फाइल फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अफगानिस्तान पर दिए गए बयान पर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हम पामीर हैं, आप 'दुनिया की छत' को नहीं मिटा सकते हैं.

हामिद करजई ने लिखा कि हम पामीर हैं. हमें मिटा नहीं सकते. हम दुनिया की छत हैं. बता दें कि मध्य एशिया में फैली पामीर पर्वतमाला को दुनिया की छत कहा जाता है. इसमें हिमालय की पर्वतमाला भी शामिल है.

Advertisement

पामीर मध्य एशिया में स्थित पठार और पर्वत श्रृंखला है. इसकी रचना हिमालय, तियन शान, कराकोरम, कुनलुन और हिन्दूकुश पर्वत की श्रृंखलाओं के संगम से हुई है. पामीर विश्व के सबसे ऊंचे पहाड़ों में से हैं. 18वीं सदी से ही इन्हें विश्व की छत कहा जाने लगा था. यहाँ उगने वाले जंगली प्याज़ के नाम पर इन्हें प्याज़ी पर्वत भी कहा जाता था.

पामीर का शाब्दिक अर्थ पर्वत शीर्ष में स्थित घाटी है, जो इसके धरातल पर पाई जाने वाली नदियों और घाटियों आदि को देखने से यथार्थ प्रतीत होता है. फ़ारसी भाषा में इसको 'बाम-ए-दुनिया' अर्थात्‌ 'दुनिया की छत' भी कहते हैं.

दरअसल, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि मैं अफगान वॉर एक हफ्ते में जीत सकता था, लेकिन मैं 10 मिलियन लोगों को मारना नहीं चाहता.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सोमवार को व्हाइट हाउस में हुई मुलाकात विवादों से भरपूर रही.

Advertisement

अफगानिस्तान के मुद्दे पर जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल शुरू हुए तो डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस मुद्दे पर हम पाकिस्तान का भी साथ चाहते हैं. इसी बीच जब रिपोर्टर ने पूछा कि पिछले डेढ़ दशक से जो चल रहा है, वो कब खत्म होगा. इसपर ट्रंप ने कहा कि हमारे प्रशासन ने पिछले कुछ समय में इसे खत्म करने की ओर काफी कदम बढ़ा दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement