Advertisement

सैन फ्रांसिस्को: महिला पुलिस अफसर को शख्स ने जमीन पर गिराकर पीटा, Video वायरल

सैन फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में एक एशियाई महिला पुलिस अधिकारी पर हमला का वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स महिला पुलिस अधिकारी को बुरी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सैन फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में एशियाई महिला पुलिस अधिकारी पर हमला (फोटो-वीडियो ग्रैब) सैन फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में एशियाई महिला पुलिस अधिकारी पर हमला (फोटो-वीडियो ग्रैब)
aajtak.in
  • सैन फ्रांसिस्को ,
  • 04 जून 2021,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST
  • एशियाई महिला पुलिस अधिकारी पर हमला
  • एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा बढ़ी

सैन फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में एक एशियाई महिला पुलिस अधिकारी पर हमला का वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स महिला पुलिस अधिकारी को बुरी तरह से पीटते हुए दिखाई दे रहा है. मारपीट करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

सैन फ्रांसिस्को पुलिस विभाग के अनुसार महिला पुलिस से मारपीट करने वाले 33 साल के गेरार्डो कॉन्ट्रेरास पर हेट क्राइम, मारपीट करने, पुलिस के काम में बाधा डालने और फर्जीवाड़ा के आरोप हैं. 

Advertisement

एनबीसीन्यूज के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते शुक्रवार शाम 6:45 की है. एशिया मूल की महिला पुलिस अधिकारी को सूचना मिली कि सैन फ्रांसिस्को के चाइनाटाउन में एक शख्स लोगों को मारपीट की धमकी दे रहा है. सूचना मिलते ही महिला अधिकारी मौके पर पहुंची. जैसे ही महिला अधिकारी ने गेरार्डो कॉन्ट्रेरास को रोकने की कोशिश की, उसने महिला पर हमला कर दिया. वीडियो में दिख रहा है कि वह शख्स महिला पुलिस अधिकारी को लगातार घूसा मारे जा रहा है. मारते-मारते उसने महिला को पटक दिया और लगातार घूसे मारता रहा.  

आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़कर पहुंचे और मारपीट करने वाले शख्स के चंगुल से महिला पुलिसकर्मी को बड़ी मशक्कत के बाद छुड़ाया. पुलिस ने रविवार को सीसीटीवी फुटेज वाला वीडियो जारी किया. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने महिला पुलिसकर्मी की पहचान सार्वजनिक नहीं की है. पुलिस ने बताया कि घायल महिला अधिकारी को बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला फिलहाल खतरे से  बाहर है.

Advertisement

  

पुलिस ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि हम उन नागरिकों के बहुत आभारी हैं जो हमारे सहयोगी अधिकारी को बचाने में मदद की. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि कॉन्ट्रेरास के पास कोई वकील था या नहीं. यह इस साल देश भर में एशियाई अमेरिकियों के खिलाफ हिंसा की सबसे नई घटना थी. 

अप्रैल में हेट क्राइम के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चला कि एशियाई लोगों के खिलाफ हमलों में वृद्धि लगातार बनी हुई है. सैन बर्नार्डिनो में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ हेट एंड एक्सट्रीमिज्म द्वारा 15 प्रमुख शहरों में किए गए शोध में पाया गया कि 2020 के मुकाबले इस साल पहली तिमाही में हेट क्राइम के मामलों में 169 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement