
पाकिस्तान में रविवार को दर्दनाक रेल हादसा हुआ. रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां पटरी से उतर जाने से पलट गईं, जिससे कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए. जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना रविवार को शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहारा रेलवे स्टेशन के पास हुई.
जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त ट्रेन कराची से पाकिस्तान के पंजाब जा रही थी. रिपोर्ट के मुताबिक, घायलों को नवाबशाह के पीपुल्स मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ट्रेन के पटरी से उतरने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. दुर्घटना के बाद आसपास के अस्पतालों में आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया है.
एसएसपी संघर ने कहा कि कराची से रावलपिंडी जा रही हजारा एक्सप्रेस की 10 बोगियां नवाबशाह के पास पटरी से उतर गईं. हादसे में 33 लोगों की मौत हो गई और 80 से अधिक घायल हो गए.
रेलवे और उड्डयन मंत्री ख्वाजा साद रफीक ने नवाबशाह में ट्रेन दुर्घटना के पीछे संभावित साजिश का संदेह जताया है. संभावित कारणों पर उन्होंने कहा कि यह या तो एक यांत्रिक खराबी थी या ऐसा जानबूझकर किया गया था. मंत्री ने कहा कि रिपोर्टों से पता चलता है कि हजारा एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना में 33 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.
रफीक ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि ट्रेन की स्पीड बहुत ज्यादा नहीं थी. उन्होंने कहा कि अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और सुक्कुर और नवाबशाह के अस्पतालों में आपात स्थिति लागू कर दी गई है.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह दुखद घटना शहजादपुर और नवाबशाह के बीच स्थित सहराई रेलवे स्टेशन के पास हुई, जब हजारा एक्सप्रेस कराची से आ रही थी, हादसे में 10 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे उनमें सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई और वे घायल हो गए. हालांकि, अप ट्रैक पर यातायात रोक दिया गया है.
नवाबशाह के डीसी शहरयार गुल मेमन ने कहा कि आसपास के अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, जबकि बचाव अभियान भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि राहत अभियान के लिए एम्बुलेंस और बचाव कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है. इस बीच, डीजी रेंजर्स सिंध मेजर जनरल अज़हर वकास के निर्देश पर अर्धसैनिक बल बचाव और राहत अभियान में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.