Advertisement

जर्मनी में मुस्लिम महिला पर हमला, पहले हिजाब फाड़ा, फिर सिर पर वार

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला पर हमले का मामला सामने आयाहै. यह घटना राजधानी बर्लिन के वेसेनसे जिले के एक रेस्तरां में हुई. हमलावर ने पहले महिला का हिजाब फाड़ दिया और फिर उसके सिर पर वार किया. महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से पर भी हमला किया गया.

सांकेतिक तस्वीर (photo: reuters) सांकेतिक तस्वीर (photo: reuters)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST
  • जर्मनी में मुस्लिमों के खिलाफ हमले बढ़ रहे
  • बर्लिन में हिजाब पहने महिला पर हमला

जर्मनी में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. ऐसा ही एक और मामला राजधानी बर्लिन से सामने आया है. बर्लिन में हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला पर हमला किया गाय.

जर्मनी के स्थानीय अखबार डेर तागेसपिगेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर ने हिजाब पहने एक मुस्लिम महिला के सिर पर हमला करने से पहले उसका हिजाब फाड़ दिया.

हमलावर ने महिला का हिजाब फाड़ने के बाद उसके सिर पर वार किया. महिला के शरीर के ऊपरी हिस्से पर भी वार किया गया. 

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता की उम्र 39 साल बताई जा रही है जबकि हमलावर 37 साल का शख्स था. 

यह घटना राजधानी बर्लिन के वेसेनसे जिले के एक रेस्तरां में हुई.

इससे पहले शुक्रवार को बर्लिन के प्रेंजलाउर बर्ग जिले में मुस्लिम महिलाओं पर नस्लीय टिप्पणी करने का मामला सामने आया था. 

रिपोर्ट के मुताबिक, 52 साल के एक शख्स ने दो महिलाओं पर नस्लीय टिप्पणी की थी. इसके बाद हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया.

इस शख्स का व्यवहार सामान्य नहीं होने की वजह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. उसे रिहा करने से पहले स्थानीय क्लीनिक भी ले जाया गया था. 

बता दें कि जर्मनी के संविधान में सभी धर्मों की स्वतंत्रता की गारंटी दी गई है लेकिन जर्मनी में मुस्लिमों, विशेष रूप से हिजाब पहने महिलाओं को शिक्षा और श्रम बाजार में भेदभाव का सामना करना पड़ता है.

Advertisement

देश में हाल के सालों में नस्लवाद और इस्लामोफोबिया की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. आरोप है कि इन घटनाओं को नियो नाजी समूह और सुदूर दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी पार्टी (एएफडी) के दुष्प्रचार की वजहों से अंजाम दिया जाता है.

जर्मनी की आबादी 8.3 करोड़ है. फ्रांस के बाद जर्मनी दूसरा पश्चिमी यूरोपीय देश है, जहां मुस्लिमों की आबादी सबसे अधिक है. जर्मनी में लगभग 53 लाख मुस्लिम हैं, जिसमें से 30 लाख तुर्की मूल के हैं. 

जर्मनी में रह रहे मुस्लिम समय-समय अपने समुदाय की सुरक्षा की मांग करते रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement