Advertisement

नेपाल के नुवाकोट में पहाड़ी से टकराया हेलिकॉप्टर, हादसे में 5 की मौत

स्थानीय मीडिया ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था. सूर्या चौर पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर का अधिकारियों से संपर्क टूट गया. उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया.

सांकेतिक तस्वीर (फोटो- AP) सांकेतिक तस्वीर (फोटो- AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

नेपाल के नुवाकोट के शिवपुरी इलाके में एयर डायनेस्टी हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया के मुताबिक हेलिकॉप्टर काठमांडू से रसुवा जा रहा था, तभी नुवाकोट जिले के सूर्या चौर-7 में हेलिकॉप्टर एक पहाड़ी से टकरा गया. हादसे की सूचना मिलने के तुरंत बाद अधिकारियों ने बचाव दल को घटनास्थल पर भेजा गया. नुवाकोट के पुलिस अधीक्षक शांतिराज कोइराला ने पुष्टि की कि पांच शव बरामद किए गए हैं.

Advertisement

स्थानीय मीडिया ने त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) के सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि हेलिकॉप्टर दोपहर 1:54 बजे काठमांडू से रवाना हुआ था. सूर्या चौर पहुंचने के बाद हेलिकॉप्टर का अधिकारियों से संपर्क टूट गया. उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया. 

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार हादसे के तुरंत बाद प्रभु हेलीकॉप्टर (9एन-एएनएल) को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है. हेलिकॉप्टर में 5 लोग सवार थे, जिनमें 4 चीनी पर्यटक भी शामिल थे. CNN के अनुसार त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के 3 मिनट बाद ही हेलीकॉप्टर का टावर से संपर्क टूट गया.  दुर्घटनास्थल से 2 पुरुषों, एक महिला और पायलट का शव बरामद किया गया है. पायलट की पहचान अरुण मल्ला के रूप में हुई है. 

वहीं, माय रिपब्लिका की रिपोर्ट के अनुसार, एक शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, क्योंकि वह इतना क्षतिग्रस्त है कि उसकी पहचान करना मुश्किल है. 

Advertisement

बता दें कि नेपाल में पिछले महीने की 24 जुलाई को भी बड़ा प्लेन हादसा हुआ था. तब 18 लोगों की मौत हुई थी, विमान में 19 लोग सवार थे. विमान पोखरा जा रहा था, टेक ऑफ के एक मिनट के अंदर ही विमान क्रैश हो गया. इस हादसे में विमान के पायलट को बचा लिया गया. ये हादसा नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुआ था. 

सौर्य एयरलाइंस के विमान बॉम्बार्डिर CRJ-200ER ने 11 बजकर 11 मिनट पर रनवे 2 से टेकऑफ किया था. उड़ान भरने के एक मिनट के अंदर ही विमान रनवे 20 की पूर्व दिशा में एक खाई में जा गिरा. प्लेन रनवे के दक्षिणी छोर से टेक ऑफ कर रहा था. टेक ऑफ के तुरंत बाद ही जहाज पलटा और झटके खाने के बाद जमीन से टकरा गया. पलक झपकने से भी कम समय में विमान में आग लग गई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement