Advertisement

चीन में कोरोना के बाद अब इस वायरस ने बढ़ाई टेंशन, 35 लोग संक्रमित

चीन के पूर्वी हिस्से में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है. चीन भी कोरोना संक्रमण से जूझ ही रहा है कि यहां हेनिपावायरस के मरीज सामने आ गए हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक हेनिपावायरस पशुओं से उत्पन्न हुआ है. इसके लक्षण बुखार, खांसी, थकान, मतली आदि हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल इससे घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसे हल्के में लेना भी ठीक नहीं होगा.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बीजिंग,
  • 10 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 1:41 AM IST

चीन अभी भी कोरोना संक्रमण से जूझ ही रहा है. इसी बीच एक नए वायरस ने चीन में टेंशन बढ़ा दी है. यह वायरस अब तक 35 लोगों को संक्रमित कर चुका है. जानकारी के मुताबिक चीन के शेडोंग और हेनान प्रांतों में इस वायरस ने दस्तक दी है.

रिपोर्टों के मुताबिक चीन में अब हेनिपावायरस तेजी से फैल रहा है. पूर्वी चीन के हिस्सों में इस वायरस का प्रकोप देखा जा सकता है. दरअसल, शेडोंग और हेनान में कुछ लोगों को बुखार आने पर उनके सैंपल लिए गए थे, जिसमें हेनिपावायरस की पुष्टि हुई है.

Advertisement

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह वायरस पशुओं से उत्पन्न हुआ है. इसे जिसे लैंग्या हेनिपावायरस, एलएवी भी कहा जाता है. वर्तमान में हेनिपावायरस के लिए कोई टीका या उपचार नहीं है. इससे बचाव का एक मात्र उपाय सतर्कता और देखभाल है.

क्या हैं हेनिपावायरस के लक्षण

- बुखार
- थकान
-खांसी 
-एनोरेक्सिया
-मतली
-मायलगिया

हेनिपावायरस वायरस को चेतावनी के तौर पर लेना होगा
 

ड्यूक-एनयूएस मेडिकल स्कूल में संक्रामक रोगों के प्रोग्राम में प्रोफेसर वांग लिनफा ने कहा कि लैंग्या हेनिपावायरस के मामले अब तक घातक या बहुत गंभीर नहीं हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. लेकिन इसे हमें चेतावनी के तौर पर स्वीकार करना होगा. क्योंकि प्रकृति में मौजूद कई वायरस ऐसे हैं, जिन्होंने मानव को संक्रमित करने के साथ ही भयावह परिणाम दिए हैं. जिससे समूचा विश्व प्रभावित हुआ है.

Advertisement

35 में से 26 केसों में मिले ये लक्षण


रिपोर्ट में कहा गया है कि शेडोंग और हेनान प्रांतों में लैंग्या हेनिपावायरस संक्रमण के 35 में से 26 मामलों में बुखार, चिड़चिड़ापन, खांसी, एनोरेक्सिया, मायलगिया, मतली, सिरदर्द और उल्टी जैसे ​​लक्षण पाए गए हैं.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement