Advertisement

हिज्बुल्ला ने इजरायल के जिस सर्विलांस और कम्युनिकेशन सिस्टम तबाह, वहां पहुंची आजतक की टीम

आजतक की टीम इजरायल की उत्तरी सीमा पर पहुंची, जहां हिज्बुल्ला के लड़ाकों ने आईडीएफ के कम्युनिकेशन सेंटर पर गुरुवार को एक के बाद एक कई हमले किए. ये हमले साउथ लेबनान से किए गए थे. हिज्बुल्ला की ओर से इस हमले के फुटेज भी जारी किए, जिसमें बताया गया था कि इजरायल का सर्विलांस नष्ट कर दिया गया है.

इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर आजतक की टीम इजरायल-लेबनान बॉर्डर पर आजतक की टीम
अशरफ वानी
  • इजरायल-लेबनान बॉर्डर,
  • 21 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में लेबनान का संगठन हिज्बुल्ला भी शामिल हो गया है. वह इजरायल की सेना पर एंटी-टैंक मिसाइलें छोड़ रहा है. हिज्बुल्ला की ओर से लगातार इजरायली सेना पर गोलीबारी की जा रही है. हालांकि जवाबी कार्रवाई में इजरायल की सेना भी हिज्बुल्ला के ठिकानों पर भी हमला किया. आजतक की टीम इजरायल की उत्तरी सीमा पर पहुंची है, जहां पर हिज्बुल्ला के लड़ाकों ने हमला किया.   

Advertisement

आजतक की टीम इजरायल की उत्तरी सीमा पर पहुंची, जहां हिज्बुल्ला के लड़ाकों ने कम्युनिकेशन सेंटर पर गुरुवार को एक के बाद एक कई हमले किए. ये हमले साउथ लेबनान से किए गए थे. हिज्बुल्ला की ओर से इस हमले के फुटेज भी जारी किए, जिसमें बताया गया था कि इजरायल का सर्विलांस नष्ट कर दिया गया है. ये नई रणनीति है. इन लड़ाकों ने इजरायली सीमा में सेंधमारी भी की है. इजरायली सीमा में घुसकर इन लड़ाकों ने आईडीएफ के टैंक और जवानों को निशाना बनाया है. 

अमेरिका-यूरोप का प्रेशर या फिर... गाजा पट्टी में ग्राउंड ऑपरेशन क्यों शुरू नहीं कर रहा इजरायल? 

बीते बुधवार को हिज्बुल्ला के लड़ाकों ने बुधवार को भी गोलीबारी थी. इसके जवाब में इजरायली सेना ने जैसे को तैसा की तर्ज पर जवाब देते हुए हिज्बुल्ला के सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया. आईडीएफ की ओर से बताया गया था बीते कुछ घंटों में आईडीएफ ने लेबनान की सीमा पर हिज्बुल्ला से संबंधित ठिकानों पर हमला किया. इजरायली सेना के मुताबिक, लेबनान सीमा से सटे रोश हानिकरा से एंटी-टैंक मिसाइलें दागी गईं, उन्हीं जगहों पर टारगेट किया गया. 

Advertisement

इजरायल को गाजा में जमीनी आक्रमण से रोका जा रहा: रिपोर्ट्स 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल को गाजा में जमीनी आक्रमण करने से रोका जा रहा है. अमेरिका और यूरोपीय देश को डर है कि अगर इजरायली सेना ने जमीनी आक्रमण शुरू कर दिया तो बंधक बनाए गए लोगों की रिहाई में मुश्किल होगी. इस बीच हमास की ओर से बंधक बनाए गए अमेरिका के दो नागरिकों को रिहा कर दिया गया है. हमास की ओर से आए बयान के मुताबिक, यह रिहाई की कतर की मध्यस्थता के बाद हुई है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिहा किए गए दोनों बंधकों और उनके परिवार से फोन पर बात की है.   

जहां से एंटी-टैंक मिसाइल निकले, वहीं गिराओ बम... हिज्बुल्ला को कुचलने का इजरायल का TIT FOR TAT प्लान

इजरायल में 6900 से ज्यादा रॉकेट, 1400 से ज्यादा की मौत  

इजरायल डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि हमास की ओर से किए गए हमले में 6900 से ज्यादा रॉकेट दागे गए, इनमें से 450 से ज्यादा रॉकेट मिसफायर भी हुए. इन हमलों में 1400 से ज्यादा इजरायली नागरिक मारे गए, जबकि 4600 से ज्यादा घायल हुए. IDF ने दावा किया है कि हमास ने 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया है. जवाबी कार्रवाई में हमास के एक हजार से ज्यादा लड़ाकों को मार दिया गया है. इसके अलावा करीब एक दर्जन हमास लीडर्स भी मारे गए हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement