Advertisement

सीरिया की जंग में उतरा हिज्बुल्लाह! होम्स शहर को विद्रोहियों के कब्जे से बचाने के लिए भेजे लड़ाके, भीषण लड़ाई तय

सीरियाई विद्रोहियों शुक्रवार देर रात दावा किया कि वे होम्स शहर के किनारे तक बढ़ गए हैं. यह शहर सीरिया की राजधानी दमिश्क और मेडिटेरेनियन सी के बीच ​स्थित है. होम्स पर विद्रोहियों के कब्जा करने से राजधानी दमिश्क, बशर अल-असद समर्थक अलावाइट समुदाय के गढ़ और उसके रूसी सहयोगियों के नौसैनिक अड्डे और हवाई अड्डे से कट जाएगा.

सीरियाई विद्रोही अलेप्पो के प्राचीन महल के सामने जश्न मनाते हुए. (AP Photo) सीरियाई विद्रोही अलेप्पो के प्राचीन महल के सामने जश्न मनाते हुए. (AP Photo)
aajtak.in
  • अम्मान/बेरूत,
  • 07 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

विद्रोहियों ने शनिवार को सीरिया के दक्षिणी शहर दारा पर कब्जा कर लिया. यह शहर राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ 2011 में शुरू हुए विद्रोह का जन्मस्थान है. दारा, सीरिया का चौथा बड़ा शहर है जिसे बशर अल-असद सरकार के समर्थन वाली सेना ने विद्रोहियों के हाथों बीते एक सप्ताह दौरान गंवा दिया है.

सीरियाई विद्रोहियों ने बताया कि सेना ने दारा से वापसी के लिए उनके साथ एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत विद्रोही सेना के अधिकारियों को लगभग 100 किमी (60 मील) उत्तर में राजधानी दमिश्क तक सुरक्षित मार्ग प्रदान करेंगे. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मोटरसाइकिलों पर सवाल विद्रोहियों को दारा की सड़कों पर स्थानीय निवासियों के साथ बातचीत करते और मिलते हुए देखा जा सकता है. लोग शहर के मुख्य चौराहे पर हवा में गोलियां चलाकर जश्न मनाते देखे गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीरिया में राष्ट्रपति असद के खिलाफ विद्रोहियों का ऐलान, देखें दुनिया आजतक

हालांकि, दारा पर विद्रोहियों के कब्जे को लेकर सीरियाई सेना या बशर अल-असद सरकार की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है. यह शहर जॉर्डन की सीमा से लगे सीरियाई प्रांत की राजधानी है, जिसकी आबादी 1 लाख के करीब है. 13 साल पहले असद सरकार के खिलाफ यहीं से विद्रोह की शुरुआत हुई थी. इस तरह दारा पर विद्रोहियों का कब्जा होना, एक प्रतीकात्मक महत्व रखता है.

होम्स शहर के किनारे तक पहुंचे सीरियाई विद्रोही

इससे पहले सीरियाई विद्रोहियों शुक्रवार देर रात दावा किया कि वे होम्स शहर के किनारे तक बढ़ गए हैं. यह शहर सीरिया की राजधानी दमिश्क और मेडिटेरेनियन सी के बीच ​स्थित है. होम्स पर विद्रोहियों के कब्जा करने से राजधानी दमिश्क, बशर अल-असद समर्थक अलावाइट समुदाय के गढ़ और उसके रूसी सहयोगियों के नौसैनिक अड्डे और हवाई अड्डे से कट जाएगा. सीरियाई विद्रोहियों के गुट ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा, 'हमारी सेना ने होम्स शहर के बाहरी इलाके में आखिरी गांव को मुक्त करा लिया है और अब इसकी दीवारों पर कब्जा कर लिया है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'सीरिया जाने से बचें...', विदेश मंत्रालय ने हिंसा को देखते हुए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

विद्रोही गुटों में इस्लामवादी समूह हयात तहरीर अल-शाम (HTS) शामिल है, जिसने होम्स में असद की सरकार के प्रति वफादार सेना से अपने साथ विद्रोह में शामिल होने का अंतिम आह्वान किया. तीन सीरियाई सूत्रों ने रॉयटर्स को बताया कि कुर्द लड़ाकों के नेतृत्व में अमेरिका समर्थित विद्रोही गठबंधन ने शुक्रवार को विशाल पूर्वी रेगिस्तान में असद सरकार के मुख्य गढ़ डेर अल-जोर पर कब्जा कर लिया. विद्रोहियों ने अलेप्पो और हामा पर भी कब्जा कर लिया है. सीरियन स्टेट टीवी ने बताया कि शुक्रवार को हामा, इदलिब और अलेप्पो के ग्रामीण इलाकों में विद्रोही मुख्यालयों को निशाना बनाकर किए गए रूसी-सीरियाई हवाई हमलों में कम से कम 200 विद्रोही मारे गए.

हिज्बुल्लाह ने होम्स को बचाने के लिए भेजे लड़ाके

सीरियाई सेना के एक सूत्र ने कहा कि ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह बलों को होम्स में और उसके निकट सरकारी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तैनात किया गया है. लेबनान के दो वरिष्ठ सुरक्षा सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि हिज्बुल्लाह ने विद्रोहियों को होम्स पर कब्जा करने से रोकने में असद सरका की मदद करने के लिए अपने लड़ाकों को सीरिया भेजा है. सीरिया की सरकारी मीडिया ने बताया कि सीरियाई और रूसी वायु सेना, आर्टिलरी, मिसाइलों और बख्तरबंद वाहनों के साथ चलाए गए एक ऑपरेशन में शुक्रवार को होम्स ग्रामीण इलाके में दर्जनों विद्रोही मारे गए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: सीरिया के हमा शहर पर विद्रोहियों का कब्जा, ऐसे मनाया जश्न

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने 2022 में कहा था कि सीरिया के संघर्ष में 2011 से 2021 के बीच 305,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. प्रमुख सहयोगियों- रूस, ईरान और लेबनान के हिजबुल्लाह के बचाव में आने के बाद बशर अल-असद समर्थित सेना ने सीरिया के अधिकांश हिस्से पर फिर से नियंत्रण हासिल कर लिया. लेकिन हाल ही में अन्य संकटों के कारण सभी सहयोगी कमजोर पड़े हैं और उनका ध्यान भटका है, जिससे सुन्नी मुस्लिम विद्रोहियों को वापस हमले का मौका मिल गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement