Advertisement

इजराइल के बेरूत पर अटैक के बाद हिज्बुल्लाह का पलटवार, 200 से ज्यादा रॉकेट दागे

इजरायल की ओर से बेरूत पर किए गए हमले के बाद लेबनान के हिज्बुल्लाह ने पलटवार किया है. हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे. हिज्बुल्लाह के हमले से एक दिन पहले बेरूत में इजराइल ने बड़ा हवाई हमला किया था, इसमें 29 लोग मारे गए थे.

हिज्बुल्लाह ने तेल अवीव और उसके आस-पास के 2 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं (फोटो- रॉयटर्स) हिज्बुल्लाह ने तेल अवीव और उसके आस-पास के 2 सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागीं (फोटो- रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

इजरायल की ओर से बेरूत पर किए गए हमले के बाद लेबनान के हिज्बुल्लाह ने पलटवार किया है. हिज्बुल्लाह ने इजराइल पर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे. वहीं, इजराइली सेना ने कहा कि तेल अवीव के पास कई घर तबाह हो गए जबकि कई घरों में आग की लपटें देखी गईं. बता दें कि हिज्बुल्लाह के हमले से एक दिन पहले बेरूत में इजराइल ने बड़ा हवाई हमला किया था, इसमें 29 लोग मारे गए थे.

Advertisement

इजराइल ने हिज्बुल्लाह के नियंत्रण में आने वाले दक्षिणी उपनगरों पर भी हमला किया था, यहां पिछले दो सप्ताह में बमबारी काफी तेज हो गई है, हिज्बुल्लाह ने बेरूत पर हमलों का जवाब तेल अवीव को निशाना बनाकर देने की कसम खाई थी, हिज्बुल्लाह ने कहा कि उसने तेल अवीव और उसके आस-पास के दो सैन्य ठिकानों पर सटीक मिसाइलें दागी हैं.

पुलिस ने कहा कि तेल अवीव के पूर्वी हिस्से में पेटाह टिकवा के इलाके में कई जगहों पर रॉकेट गिरे हैं, कई लोगों को मामूली चोटें आईं हैं. इज़राइली सेना (IDF) ने कहा कि पड़ोस पर सीधे हमले से घरों में आग लग गई और वे तबाह हो गए. 

आईडीएफ ने कहा कि हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल पर 240 रॉकेट दागे थे, जिनमें से कई रॉकेट को इंटरसेप्ट कर दिया गया. इस हमले के बाद इजरायल के अधिकांश हिस्सों में सायरन बज रहे थे. छर्रे लगने से कम से कम चार लोग घायल हो गए.

Advertisement

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक वीडियो में उत्तरी इज़राइली शहर नाहरिया में एक इमारत की छत से टकराते हुए एक रॉकेट दिखाई दे रहा है. 

लेबनान में सुरक्षा सूत्रों के अनुसार सेना ने सोशल मीडिया पर चेतावनी दी थी कि इजरायल ने दक्षिणी बेरूत में हिज़्बुल्लाह को निशाना बनाने की योजना बनाई थी. वहीं, IDF ने कहा कि उसने "जानबूझकर नागरिक इमारतों के बीच में स्थित कमांड सेंटरों" को निशाना बनाया. 

शनिवार को इजरायल ने बेरूत के केंद्र पर अपने सबसे घातक और सबसे शक्तिशाली हमलों में से एक को अंजाम दिया था. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को मरने वालों की संख्या 20 से बढ़ाकर 29 कर दी. इसने कहा कि शनिवार को कुल 84 लोग मारे गए थे, जिससे अक्टूबर 2023 से मरने वालों की संख्या 3,754 हो गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement