Advertisement

लंदन की सड़कों पर कार नहीं निकालने की एडवाइजरी, सर्दी और कोहरे के बीच Pollution खतरनाक लेवल पर पहुंचा

ब्रिटेन की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से भयानक वायु प्रदूषण का असर देखा जा रहा है. लंदन में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता मापने वाली वेबलाइट AQI के मुताबिक वहां प्रदूषण का स्तर 58 दर्ज किया गया है. इसे प्रदूषण का मध्यम स्तर माना जाता है. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ठंड और कोहरे की स्थिति के चलते भी लंदन में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

प्रदूषण की मार से भारत ही नहीं बल्कि यूरोप के कई देश भी इन दिनों परेशान हैं. ब्रिटेन में तो हालत इतनी ज्यादा बिगड़ गई है कि लंदन के मेयर को लोगों से कार न निकालने की एडवाइजरी तक जारी करनी पड़ी. लंदन के मेयर सादिक खान ने मंगलवार को उच्च वायु प्रदूषण की चेतावनी जारी करते हुए लंदन के लोगों से अगले कुछ दिनों तक सावधान रहने की अपील की. उन्होंने आगे कहा कि जरूरत न होने पर लोगों को कार से ट्रैवल करने से बचना चाहिए. 

Advertisement

बता दें कि ब्रिटेन की राजधानी में पिछले कुछ दिनों से भयानक वायु प्रदूषण का असर देखा जा रहा है. लंदन में वायु प्रदूषण की गुणवत्ता मापने वाली वेबलाइट AQI के मुताबिक वहां प्रदूषण का स्तर 58 दर्ज किया गया है. इसे प्रदूषण का मध्यम स्तर माना जाता है. ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ठंड और कोहरे की स्थिति के चलते भी लंदन में वायु प्रदूषण का स्तर खतरनाक होता जा रहा है. महापौर के दफ्तर ने ट्रांसपोर्ट फॉर लंदन (TfL) नेटवर्क पर प्रदूषण संबंधित चेतावनी प्रदर्शित करने की योजना भी बनाई है. इसके अलावा स्कूलों में भी इस तरह की सूचना प्रदर्शित की जाएगी.

मेयर सादिक खान ने लंदन में वायु प्रदूषण कम करने के लिए अल्ट्रा लो एमिशन जोन (ULEZ) का विस्तार करने की जरूरत पर भी जोर दिया. दरअसल, वायु प्रदूषण को कम करने के उपायों के तहत इस साल अगस्त से उन गाड़ियों पर जुर्माना बढ़ा दिया गया है, जो ज्यादा प्रदूषण फैलाती हैं. ULEZ योजना के तहत लंदन की कई सड़कों अंदर पर ड्राइवरों से 12.50 पाउंड (1,256 रुपए) का जुर्माना वसूला जाता है. 

Advertisement

आंकड़ों के मुताबिक ब्रिटेन में AQI का स्तर 0-3 के बीच कम, 4-6 के बीच मध्यम, 7-9 के बीच ज्यादा और 10 के पार बहुत ज्यादा माना जाता है. लंदन का AQI स्तर वर्तमान में दिल्ली के AQI स्तर से एक तिहाई ही है. लेकिन इसे भी वहां लोगों के लिए हानिकारक माना जाता है. AQI वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुधवार 10 बजे AQI का स्तर 194 था. इसे लोगों के लिए 'अस्वस्थ' माना जाता है. वहीं इसके अलावा नरेला में 170, बवाना में 174 और पंजाबी बाग में AQI 164 दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement