Advertisement

US राष्ट्रपति चुनावः नेवादा में कड़े मुकाबले में हिलेरी क्लिंटन की जीत

अपने प्रतिद्वंदी बर्नी सैंडर्स से नजदीकी अंतर से जीतीं हिलेरी क्लिंटन ने नेवादा के अपने समर्थकों को एक ईमेल लिखकर शुक्रिया अदा किया.

हिलेरी क्लिंटन ने समर्थकों को एक ईमेल भेजकर शुक्रिया कहा हिलेरी क्लिंटन ने समर्थकों को एक ईमेल भेजकर शुक्रिया कहा
केशव कुमार
  • वॉशिंगटन,
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी के चुनाव में हिलेरी क्लिंटन ने नवादा प्रांत में जीत दर्ज की. अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स से नजदीकी अंतर से जीतीं हिलेरी क्लिंटन ने नेवादा के अपने समर्थकों को एक ईमेल लिखकर शुक्रिया अदा किया.

ईमेल और ट्वीट कर कहा- शुक्रिया
हिलेरी ने अपनी जीत के बाद ट्वीट भी किया. ट्विटर पर उन्होंने लिखा कि प्रतिबद्धता और दिल से मेरे लिए नवादा के कोने-कोने से मेरे समर्थक सामने आए. ये आपकी जीत है. आप सबका शुक्रिया. इसके पहले वोटों की गिनती के आखिरी चरण में पहुंचते ही अपने समर्थकों के लिए मेल पर उन्होंने लिखा कि नेवादा कॉकस में हम जीत गए हैं.

Advertisement

अमेरिका में लोगों को नाराज होने का हक
हिलेरी ने बताया कि शुरुआत में यह पसंद कुछ लोगों के लिए टफ हो सकती है. सच है कि सिनेटर सैंडर्स और मैं कुछ आदारभूत बातों पर एक मत थे. वॉल स्ट्रीट, बड़े बैंक्स, ड्रग कंपनिज सहित देश के लिए और भी बहुत ताकत और असर रखने वाली बातों पर हम एक जैजी राय रखते हैं. लेकिन यह उनसे आगे बढ़ने के लिए काफी नहीं था. हिलेरी ने कहा कि मैंने उनसे कई खास मसलों पर बात की. इनमें पानी की दिक्कत, सैलरी में महिला-पुरुषों में भेद , नस्लवाद और एलजीबीटी से जुड़े सवाल किए. हिलेरी ने कहा कि अमेरिकन लोगों को नाराजगी जताने का हक है. कुछ नाइंसाफियां हमारी कार्रवाइयों का इंतजार कर रही है.

बर्नी सैंडर्स ने दी बधाई
नेवादा कॉकस में हार के बाद बर्नी सैंडर्स ने हिलेरी क्लिंटन को फोन कर बधाई दी. हिलेरी को 52.5 और सैंडर्स को 47.5 फीसदी लोगों ने पसंद किया. सैंडर्स ने इतने कड़े मुकाबले में साथ देने वाले अपने समर्थकों के शुक्रिया कहा. उन्होंने कहा कि यह समर्थन उन्हें आगे के प्रचार अभियान में ताकत देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement