पाकिस्तान: हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या, अपहरण में नाकाम होने पर वारदात को दिया अंजाम

पाकिस्तान के सिंध के रोही सुक्कूर का मामला है. यहां पूजा ओड ने हमलावरों का विरोध किया, तो उसे सड़क के बीच में लाकर गोली मार दी गई. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक खासकर सिंध में हिंदू महिलाओं को अगवा किया जाता है, फिर उनका जबरन धर्मांतरण कराया जाता है.

Advertisement
पाकिस्तान में पूजा ओड की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पाकिस्तान में पूजा ओड की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
aajtak.in
  • इस्लामाबाद,
  • 22 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 8:12 AM IST
  • पाकिस्तान में हिंदुओं के खिलाफ लगातार हो रहे अपराध
  • अब सिंध में 18 साल की लड़की की गोली मारकर हत्या

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. यहां सोमवार को एक 18 साल की हिंदू लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि आरोपी ने लड़की को अगवा करने का प्रयास किया, लेकिन जब वह सफल नहीं हो सका, तो आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी. 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, यह पाकिस्तान के सिंध के रोही सुक्कूर का मामला है. यहां पूजा ओड ने हमलावरों का विरोध किया, तो उसे सड़क के बीच में लाकर गोली मार दी गई. पाकिस्तान में अल्पसंख्यक खासकर सिंध में हिंदू महिलाओं को अगवा किया जाता है, फिर उनका जबरन धर्मांतरण कराया जाता है. 

Advertisement

पीपुल्स कमीशन फॉर माइनॉरिटीज राइट्स और सेंटर फॉर सोशल जस्टिस के मुताबिक, 2013 से 2019 के बीच में जबरन धर्मांतरण के 156 मामले दर्ज किए गए हैं. 2019 में सिंध सरकार ने जबरन धर्मांतरण और दूसरी शादी के खिलाफ बिल लाने का प्रयास किया. लेकिन कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया. 

 

— Naila Inayat (@nailainayat) March 21, 2022


ब्यूरो ऑफ स्टेटिस्टिक्स पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कुल आबादी की 1.60% है. जबकि अकेले सिंध में 6.51% हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान में हिंदू बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, यहां 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि, हिंदू समुदाय का कहना है कि उनकी आबादी 90 लाख है. 
 
पाकिस्तान में सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं. यहां वे मुस्लिमों के साथ अपनी संस्कृति और भाषा को सांझा करते हैं. लेकिन इसी प्रांत से सबसे ज्यादा हिंदू महिलाओं के साथ अत्याचार की भी खबरें सामने आती हैं. 
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement