Advertisement

पाकिस्तान में हिंदू पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाल कटवाते समय हुआ हमला

अजय लालवानी एक लोकल न्यूज चैनल और उर्दू भाषा के अखबार 'डेली पुचानो' में रिपोर्टर थे. वह गुरुवार को सुक्कुर शहर में नाई की दुकान में बैठे थे, तभी हमलावरों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.

सिंध प्रांत की घटना (प्रतीकात्मक चित्र) सिंध प्रांत की घटना (प्रतीकात्मक चित्र)
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 20 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:09 AM IST
  • पाकिस्तान के सिंध प्रांत में हिंदू पत्रकार की हत्या
  • गोली मारकर की गई अजय लालवानी की हत्या

पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक हिंदू पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पत्रकार की हत्या उस वक्त की गई, जब वह नाई की दुकान पर बाल कटवा रहे थे. दो बाइक और एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर लालवानी को मौत के घाट उतार दिया. 

अजय लालवानी एक लोकल न्यूज चैनल और उर्दू भाषा के अखबार 'डेली पुचानो' में रिपोर्टर थे. वह गुरुवार को सुक्कुर शहर में नाई की दुकान में आए थे, तभी हमलावरों ने उनपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. घायल हालत में लालवानी को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन पेट, बांह और घुटने में गोली लगने से उनकी मौत हो गई. 

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय लालवानी के पिता दिलीप कुमार ने कहा कि उनके परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं थी. उन्होंने पुलिस के उस दावे को खारिज भी कर दिया कि निजी दुश्मनी के चलते उनके बेटे की हत्या हुई. इस वारदात की जांच करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस वारदात के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. 

वहीं, हिंदू पत्रकार अजय लालवानी की हत्या की निंदा करते हुए पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (MNA) में हिंदू मेंबर लालचंद मल्ही ने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है. पत्रकारों के एक समूह ने भी लालवानी की हत्या के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. लालवानी के अंतिम संस्कार के बाद एक मार्च भी निकाला गया. 

अंतिम संस्कार में लालवानी के रिश्तेदारों, दोस्तों और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के सदस्यों के साथ-साथ कराची, खैरपुर, शिकारपुर, लरकाना, सुक्कुर और अन्य शहरों के पत्रकार भी शामिल हुए. 

Advertisement

बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं. पाकिस्तान की अधिकांश हिंदू आबादी सिंध प्रांत में बसी हुई है. इसी सिंध प्रांत में ही हिंदू पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. 

एजेंसी इनपुट के साथ 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement