
पाकिस्तान में एक बार फिर से देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने का मामला सामने आया है. ताजा मामला कराची के ईदगाह थाना क्षेत्र के नारायणपुरा का है, जहां स्थित योग माता मंदिर (दुर्गा मंदिर) में सोमवार शाम एक शख्स ने हथौड़े से मंदिर में स्थापित मूर्तियों को तोड़ डाला. स्थानीय लोगों ने बाद में आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस घटना से स्थानीय हिंदुओं में आक्रोश की लहर पैदा हो गई है. घटना के बाद इलाके में तनाव है. उपद्रव के मद्देनजर एहतियातन पाकिस्तानी रैंजर को भी तैनात किया गया है.
बताया जा रहा है कि हमलावर शख्स आज शाम 6 बजे मंदिर में एक हथौड़े लेकर घुसा और ताबड़तोड़ तरीके से देवी-देवताओं की मूर्तियों को तोड़ने लगा. इस हरकत पर नजर पड़ते लोगों ने आरोपी को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
बचाने में जुटी थी पुलिस
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और आरोपी को थाने ले गई. हिंदुओं ने आरोप लगाया कि मंदिर में तोड़फोड़ करने वाले शख्स को पुलिस पहले बचाने में जुटी थी, लेकिन स्थानीय लोगों ने जब इस मामले को लेकर थाने के बाहर जमकर धरना-प्रदर्शन किया, तब बाद में उस हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया.
लगातार हो रही तोड़फोड़ की वारदात
पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ लगातार जारी है. इससे पहले, पिछले ही महीने पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कोटरी में एक शिव मंदिर में तोड़फोड़ की वारदात सामने आई थी, जहां अज्ञात हमलावरों ने मंदिर में मूर्तियां तोड़ दीं और लाखों रुपये का कीमती सामान चोरी करके भाग गए थे. इन सब घटनाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अल्पसंख्यक समुदाय और मंदिरों की रक्षा के वादे की पोल फिर से खोल दी है.