Advertisement

यूएई के बाद अब इस मुस्लिम देश में बनने जा रहा है हिंदू मंदिर

सऊदी अरब के बाद बहरीन में हिंदू मंदिर का निर्माण होगा. इसके लिए बहरीन के शाही परिवार ने जमीन दान में की है. बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के तहत हिंदू मंदिर बनेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस पल को ऐतिहासिक बताया है.

बहरीन के किंग हमाद बिन ईसा अल खलीफा के साथ ब्रह्माविहारी स्वामी (photo: gulf news) बहरीन के किंग हमाद बिन ईसा अल खलीफा के साथ ब्रह्माविहारी स्वामी (photo: gulf news)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 11:00 PM IST
  • बहरीन में बनेगा हिंदू मंदिर
  • हिंदू मंदिर बनने वाला बहरीन दूसरा मिडिल ईस्ट देश

यूएई के बाद बहरीन मध्यपूर्व का दूसरा देश होगा, जहां भव्य हिंदू मंदिर बनेगा.

इस पर चर्चा के लिए बहरीन के क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमाद अल खलीफा ने सऊदी अरब के बीएपीएस हिंदू मंदिर के प्रमुख से मुलाकात की.

अबू धाबी स्थित हिंदू मंदिर के प्रमुख पूज्य ब्रह्माविहारी स्वामी और बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने मनामा में शाही महल में क्राउन पुलिस से मुलाकात की थी.

Advertisement

बहरीन मध्यपूर्व का दूसरा देश है, जहां बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था पारंपरिक हिंदू मंदिर का निर्माण करेगी. मंदिर निर्माण के लिए बहरीन सरकार ने जमीन दान की है.

क्राउन प्रिंस की ओर से मंदिर निर्माण के लिए जमीन मिलने पर ब्रह्माविहारी स्वामी ने उनका आभार जताया.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक संदेश भी दिया जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया है. 

स्वामी ने कहा, हम जमीन के रूप में यह ऐतिहासिक उपहार मिलने पर बहरीन के क्राउन प्रिंस और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शुक्रगुजार हैं. यह दोनों देशों के बीच गर्मजोशी से भरे संबंधों को दर्शाता है.

बीएपीएस मिडिल ईस्ट के प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय कॉर्डिनेटर स्वामी ने कहा कि यह मंदिर सभी धर्मों के लोगों के लिए खुला रहेगा. जो लोग भारतीय परंपराओं के बारे में जानना और समझना चाहते हैं, उनका यहां स्वागत है. 

Advertisement

उन्होंने कहा, बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर का निर्माण हिंदू धर्म के लिए ऐतिहासिक पल है. यह भारत और बहरीन के संबंधों के लिए भी खास है. साथ में अंतरराष्ट्रीय सौहार्द के लिए महत्व रखता है.

यूएई के अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण का काम चल रहा है. हाल ही में मंदिर की आधारशिला रखी गई थी. यह मंदिर फरवरी 2024 में जनता के लिए खुल जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement