Advertisement

PAKISTAN: अदालत पहुंची बेटी की पिता ने गोली मारकर की हत्या, डॉक्टर से लव मैरिज करने पर थे नाराज

पाकिस्तान में हर साल ऑनर किलिंग के करीब 650 मामले सामने आते है. लेकिन यह आंकड़ा और ज्यादा भी हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान में इस तरह के ज्यादातर मामलों की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं होती है. इसके बाद भी इन पर लगाम नहीं लग रहा है. ऐसा एक और मामला पाकिस्तान के कराची में सामने आया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 9:58 AM IST

पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हालिया मामले में मर्जी के खिलाफ बेटी का लव मैरिज करना एक पिता को इतना नागवार गुजरा की उसने अदालत में ही गोली मारकर बेटी को मौत के घाट उतार दिया. घटना कराची शहर की है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी पिता को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

पुलिस के मुताबिक महिला काराची के आदिवासी इलाके के वजीरिस्तान की रहने वाली थी. उसने हाल ही में अपने पड़ोस के एक डॉक्टर से पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी. सोमवार की दोपहर महिला अदालत में बयान दर्ज कराने पहुंची. कराची शहर के कोर्ट में उसने स्वीकार किया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है. 

पुलिस अधीक्षक शब्बीर सेथर ने बताया कि महिला के बयान के समय उसके पिता भी अदालत में मौजूद थे. महिला ने जैसे ही कोर्ट में बयान दिया, उसके नाराज पिता ने सबके सामने हथियार निकालकर उस पर गोली चला दी. इस घटना में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया, जिसकी हालत अब खतरे से बाहर है.

वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद अपराध करने के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार भी जब्त कर लिया गया. यह कोई पहला मामला नहीं है, जब पाकिस्तान में कोई लड़की ऑनल किलिंग की भेंट चढ़ी है. पाकिस्तान के अलग-अलग इलाकों में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं. ज्यादातर मामलों में वारदात को अंजाम देने वाला शख्स पीड़ित का पिता, पति, भाई या कोई रिश्तेदार ही होता है.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महिला ने जब पिता से बगावत कर अपनी पसंद से शादी कर ली तो उसके पिता उससे बेहद नाराज हो गए. इस तरह ही  पाकिस्तान के अलग-अलग हिस्सों में हर साल सैकड़ों महिलाएं ऑनल किलिंग का शिकार हो जाती हैं. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग (HRCP) ने पिछले एक दशक में हर साल औसतन 650 ऑनर किलिंग की घटनाएं होती हैं. लेकिन यह आंकड़ा और ज्यादा भी हो सकता है, क्योंकि पाकिस्तान में इस तरह के ज्यादातर मामलों की रिपोर्ट ही दर्ज नहीं होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement