Advertisement

सऊदी अरब के जेद्दा में भीषण सड़क हादसा, 9 भारतीय नागरिकों की मौत

पश्चिमी सऊदी अरब के पास जेद्दा में एक सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. बुधवार को जेद्दा में भारतीय मिशन ने ये जानकारी दी है. मिशन ने कहा कि वह इस मामले में पूरा समर्थन कर रहा है. वह अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के संपर्क में है.

सांकेतिक फोटो. सांकेतिक फोटो.
aajtak.in
  • रियाद,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

पश्चिमी सऊदी अरब के पास जेद्दा में एक सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई. बुधवार को जेद्दा में भारतीय मिशन ने ये जानकारी दी है. मिशन ने कहा कि वह इस मामले में पूरा समर्थन कर रहा है. वह अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के संपर्क में है.

इस हादसे के बारे में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक्स पर कहा, हम सऊदी अरब के पश्चिमी क्षेत्र में जेद्दा के पास हुए सड़क हादसे में 9 भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं. जेद्दा में भारत का महावाणिज्य दूतावास पूरा सहयोग कर रहा है. अधिकारियों और पीड़ित परिवारों के संपर्क में हैं. हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना करते हैं. आगे के सवालों के लिए एक विशेष हेल्पलाइन बनाई गई है.

Advertisement

वहीं, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि वह इस हादसे और लोगों की मौत के बारे में जानकर दुखी हैं. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "जेद्दा में हमारे महावाणिज्यदूत से बात हुई जो संबंधित परिवारों के संपर्क में हैं. वह इस दुखद स्थिति में पूरा समर्थन दे रहे हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement