Advertisement

कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है ह्यूस्टन का ये वाला 'स्विमिंग पूल'

मार्केट स्क्वायर टॉवर ने फेसबुक पर एक वीडियो डाला है, ये 31 सेकेंड का वीडियो आपको रोमांचित कर देगा. 40वें मंजिल पर एक स्विमिंग पूल बनाया गया है, जो 'स्काई पूल' के नाम से मशहूर है.

अमेरिका की इमारतें अमेरिका की इमारतें
साद बिन उमर
  • ,
  • 09 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

स्विमिंग पूल तो आपने बहुत देखा होगा लेकिन अमेरिका के ह्यूस्टन में बना स्विमिंग पूल दूसरों के मुकाबले काफी अलग है. मार्केट स्क्वायर टॉवर ने फेसबुक पर एक वीडियो डाला है, ये 31 सेकेंड का वीडियो आपको रोमांचित कर देगा. 40वें मंजिल पर एक स्विमिंग पूल बनाया गया है, जो 'स्काई पूल' के नाम से मशहूर है.

इस पूल को बिल्डिंग के किनारे से 10 फुट बाहर की ओर बनाया गया है. जिसके कारण रोड पर चल रही गाड़ियों को भी देखा जा सकता है. स्विमिंग पूल के निचले भाग को 8 इंच मोटे शैटरप्रूफ प्लेक्सी ग्लास के इस्तेमालस से बनाया गया है. वीडियो में एक शख्स पूल में बेखौफ घुमता नजर आ रहा है.

Advertisement

वहीं कमजोर दिल वाले लोगों को देखते हुए, बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर एक इनडोर स्विमिंग पूल बनाया गया है. जिसमें वो लोग स्विमिंग पूल का आनंद उठा सकते हैं, जिन्हें उचांई से डर लगता है. ह्यूस्टन की बात करें तो वो अपनी बड़ी-बड़ी इमारतों और यूनिक स्टाइल के लिए जाने जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement