Advertisement

जानिए....कितना विनाशकारी है अमेरिका का सबसे बड़ा गैर परमाणु बम

अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगारहर प्रांत में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम 'GBU-43' गिराकर दुनिया को भौचक्का कर दिया. इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है.

अमेरिका के सबसे बड़े गैर परमाणु बम से हिल जाती है जमीन अमेरिका के सबसे बड़े गैर परमाणु बम से हिल जाती है जमीन
राम कृष्ण
  • वॉशिंगटन,
  • 14 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST

अमेरिका ने अफगानिस्तान के नंगारहर प्रांत में अपना सबसे बड़ा गैर परमाणु बम 'GBU-43' गिराकर दुनिया को भौचक्का कर दिया. इस बम का पहली बार इस्तेमाल किया गया है. इससे पहले द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा और नागासाकी शहर में परमाणु बम गिराए थे. विशेषज्ञों की माने तो परमाणु बम के बाद यह सबसे घातक बम है. हालांकि अमेरिका के इस सबसे बड़े गैर परमाणु बम (मदर ऑफ ऑल बॉम्ब) से चार गुना शक्तिशाली बम रूस के पास है, जिसे फॉदर ऑफ ऑल बॉम्ब के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

अगर हिरोशिमा और नागासाकी शहर की बात करें, तो वहां द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान गिराए गए परमाणु बम का असर आज भी है. इन जगह पर जन्म लेने वाले बच्चे अब भी विकलांग होते हैं. अमेरिकी वायुसेना के रिटायर लेफ्टिनेंट कर्नल रिक फ्रांकोना का कहना है कि अगर GBU-43/B मैसिव ऑर्डिनेंस एयर ब्लास्ट (MOAB) बम गिराया जाता है, तो आसपास परमाणु बम की तरह हलचल होती है. अमेरिका ने आईएस के खुरासान को निशाना बनाकर नंगारहर प्रांत के अचिन जिले में सुरंगनुमा इमारत और खोह एवं गुफाओं पर यह बम गिराया. बताया जा रहा है कि इस हमले में आईएस खुरासान पूरी तरह तबाह हो गया है.

अमेरिका के पास हैं कुल 15 सबसे बड़े गैर परमाणु बम
इस बम हमले में कितना नुकसान हुआ है, इसकी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. हालांकि इतना तो तय है कि करीब 21,600 पाउंड यानी 10 हजार किलो वजनी इस बम से भारी मात्रा में नुकसान हुआ होगा. अमेरिकी सिविल इंजीनियर अल्बर्ट वेमोर्ट्स ने इस बम को 2003 में इराक युद्ध के दौरान विकसित किया था. अमेरिका के पास सिर्फ 15 GBU-43 बम हैं. एक बम की कीमत 314 मिलियन डॉलर बताई जा रही है.

Advertisement

दहल जाती है 300 मीटर तक की जमीन
अमेरिका का 30 फुट लंबा मदर ऑफ ऑल बॉम्ब इतना शक्तिशाली होता है कि इससे धमाके से 300 मीटर के दायरे की जमीन दहल जाती है. हालांकि इसका असर डेढ़ किमी तक होता है. अमेरिका ने इस बम का इस्तेमाल आईएस के ठिकाने वाले पहाड़ी इलाके में किया और उनको तबाह कर दिया. ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि यह बम कितना खतरनाक होता है. इस बेहद घातक बम को MC-130 एयरक्राफ्ट से गिराया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement