Advertisement

नित्यानंद के कैलासा की तरह कोई भी बना सकता है अपना देश! इन शर्तों का पूरा होना जरूरी

विवादित धर्मगुरु और भगोड़ा घोषित हो चुके नित्यानंद का नाम दोबारा चर्चा में है. कैलासा नाम का काल्पनिक देश बना चुके नित्यानंद का दावा है कि उसके देश को संयुक्त राष्ट्र से मान्यता भी मिल चुकी. हाल में यूएन की बैठक में कैलासा की प्रतिनिधि भी दिखी. यहां सवाल ये है कि क्या वाकई नित्यानंद की तरह छोटा-मोटा टापू या जमीन का टुकड़ा खरीदकर अपना देश बसाया जा सकता है?

नित्यानंद पर रेप और अपहरण के आरोप हैं. (Facebook image) नित्यानंद पर रेप और अपहरण के आरोप हैं. (Facebook image)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST

साल 2019 में स्वामी नित्यानंद पर रेप और बच्चों के अपहरण का मामला दर्ज हुआ, जिसके बाद वो गायब हो गया और कुछ समय बाद पता लगा कि उसने अपना देश बना लिया है. कैलासा नाम के कथित टापूनुमा देश को दुनिया का सबसे बड़ा हिंदू राष्ट्र कहते हुए अपील की गई कि जो लोग भी हिंदू धर्म की बेखौफ प्रैक्टिस करना चाहें, वे यहां आ सकते हैं. देश की आधिकारिक वेबसाइट बन गई, जिसमें वहां के झंडे और बाकी तामझाम के बारे में बताया गया है.

Advertisement

सबकुछ है इस देश में!
कैलासा की करेंसी भी है, जिसे कैलासियन डॉलर कहते हैं. भगोड़े गुरु ने क्लेम किया कि उन्होंने दूसरे देशों के साथ करार भी कर रखा है ताकि वित्तीय लेनदेन चलता रहे. कैलासा में अपना स्वतंत्र शासन होने का दावा किया जा रहा है. इसमें गृह मंत्रालय भी है. रक्षा मंत्रालय भी और आवास, मानव संसाधन और शिक्षा जैसे दूसरे मंत्रालय भी. 

कहां है ये काल्पनिक देश?
साउथ अमेरिका में कई द्वीपीय देश ऐसे हैं, जहां आइलैंड खरीदा जा सकता है. आमतौर पर रईस बिजनेसमैन ऐसा करते हैं और टापू को हॉलीडे स्पॉट की तरह तैयार कर लेते हैं. आईलैंड की कीमतें लोकेशन के हिसाब से कम ज्यादा होती हैं. मसलन सेंट्रल अमेरिका में आईलैंड सस्ते में मिल जाते हैं, जबकि यूरोप में इसकी कीमतें बढ़ जाती हैं. बहामास और फ्रेंच पोलिनेशिया जैसे इलाकों में आईलैंड खरीदना आसान नहीं.

Advertisement
द्वीपों की खरीदी-बिक्री भी होती है. सांकेतिक फोटो (Pixabay)

अपराधी घोषित हो चुकने के बाद देश को मान्यता पक्की नहीं
नित्यानंद ने इक्वाडोर के एक टापू पर अपना देश बनाने का दावा किया. इसे रिपब्लिक ऑफ कैलासा नाम दिया गया. दूसरे देशों की तर्ज पर यहां भी मान्यता-प्राप्त भाषाएं हैं, अंग्रेजी, संस्कृत और तमिल. कमल का फूल यहां नेशनल फ्लावर है और नंदी (शिव वाहन) नेशनल एनिमल. तो इस तरह से किसी देश में दिखने वाली तमाम छोटी-बड़ी चीजें इस कथित देश ने जुटा लीं. फिलहाल संयुक्त राष्ट्र से मान्यता मिलने के बारे में इसलिए पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता क्योंकि देश का फाउंडर यानी नित्यानंद भारत की तरफ से भगौड़ा घोषित हो चुका और इंटरपोल ने नोटिस भी जारी कर रखा है. 

क्या कोई भी चाहे तो देश बना सकता है?
छोटा-मोटा द्वीप खरीद पाना अलग बात है, और देश बना पाना बिल्कुल अलग. इसके लिए इंटरनेशनल लॉ की कई शर्तें पूरी होनी चाहिए. इसके बाद भी अगर कहीं भी थोड़ा कंफ्यूजन हो तो देश के तौर पर आपकी क्लेम की जा रही जमीन को मान्यता नहीं मिल पाती. अपना अलग मुल्क बना पाने के लिए अहम शर्त है देश की सीमाओं का तय होना. कोई देश कहां से शुरू और किस जगह खत्म होता है, ये पक्का होना चाहिए. 

Advertisement

दूसरी जरूरी चीज है मान्यता मिलना
कई बार छोटे देश एक-दूसरे को मान्यता दे देते हैं ताकि आपस में लेनदेन कर सकें, लेकिन असल चीज है यूनाइटेड नेशन्स से मान्यता मिलना. इसके बाद लोन लेने के रास्ते आसान हो जाते हैं. वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ तक देश को कर्ज दे पाते हैं. अगर आपको अपना देश का कोई एजेंडा उठाना हो तो संयुक्त राष्ट्र तक अपनी बात पहुंचाना बड़ी चीज है. यूएन से मान्यता पाए बगैर भी देश हो सकता है, लेकिन काफी मुश्किलें होती हैं. 

कैलासा के कथित प्रतिनिधि संयुक्त राष्ट्र की बैठक में. (Facebook image)

ऐसे मिल सकती है यूनाइटेड नेशन्स से मान्यता
यूएन से मान्यता पाने के लिए बहुत पसीना नहीं बहाना होगा, बल्कि कुछ नियम मानने होंगे. जैसे वहां के सेक्रेटरी जनरल को इस आशय की चिट्ठी लिखनी होगी. इसके बाद यूएन चार्टर में अपना मुद्दा उठेगा, जिसमें आपको ये साबित करना होगा कि क्यों आप एक अलग देश हैं, और कैसे दुनिया के लिए फायदेमंद हो सकते हैं. साथ ही खुद को शांतिप्रिय भी साबित करना होगा. ये आसान नहीं. इसमें कई पेंच आ सकते हैं. यही वजह है बहुत से देश लंबे समय तक मान्यता के लिए परेशान होते रहे. 

ये देश रहे हैं विवादित
साल 1945 में यूएन के पास महज 51 देश थे, जो बढ़कर 193 हो गए. ये खेल मान्यता का ही नहीं, बल्कि इसका है कि देश टूटकर अलग होते हैं, गुलाम देश आजाद होते हैं, या फिर कई लोग भाषा-संस्कृति के आधार पर अपना देश क्लेम कर सकते हैं. मिसाल के तौर पर पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश बना, या फिर अब दूसरा भाग खुद को आजाद बलूचिस्तान घोषित करने पर है. अगर ये हुआ तो देश बढ़ जाएंगे. या फिर चीन अगर तिब्बत पर कब्जा करने में कामयाब हो गया तो एक देश कम हो जाएगा. इस तरह से देशों की संख्या घटते-बढ़ते रहती है. ये तभी होता है जब लगातार नए देश बन या डिजॉल्व हो रहे हों. 

Advertisement
यूएन की मान्यता मिलने से बहुत से काम आसान हो जाते हैं. (Getty Images)

कई देश खुद को आजाद घोषित कर देते हैं. दुनिया के कुछ देश उन्हें बतौर कंट्री मान भी लेते हैं, लेकिन कुछ देश अपनाने से इनकार कर देते हैं. ऐसे में वो देश विवादित टुकड़ा हो जाता है. तब मान्यता देने वाले देश भी उससे व्यापार करने से बचते हैं. जैसे ताइवान, फिलीस्तीन और उत्तरी साइप्रेस इसी श्रेणी में आते हैं. वे कुछ के लिए देश हैं, कुछ के लिए नहीं. ऐसा इसलिए है कि कोई न कोई देश उनपर अपना दावा ठोकता है. तब बेकार में उलझने की बजाए ज्यादातर देश उनसे किनारा कर लेते हैं. 

आखिरी लेकिन सबसे जरूरी चीज है अर्थव्यवस्था
अगर आप एक देश हैं तो आपके पास जनता भी होनी चाहिए और उसका जीवन चलाने के लिए इकनॉमी भी. कोई भी देश सेल्फ-सस्टेन नहीं हो सकता. उसे आयात-निर्यात पर भरोसा करना ही होगा. इसके लिए करेंसी भी चाहिए और देश में कल-कारखाने, खेती-किसानी भी. ये सब हों तो आप या कोई भी अपना देश बना सकता है. 

भारतीय शख्स ने रेगिस्तान में बनाया देश 
साल 2019 में भारतीय युवक सुयश दीक्षित ने अपना एक देश बना डाला. इंदौर के इस शख्स ने सूडान और मिस्र के बीच लंबी-चौड़ी उस जमीन पर दावा किया, जिसे कोई भी देश बंजर होने के कारण अपनाना नहीं चाहता. लगभग 2 हजार वर्ग किलोमीटर की रेतीली मिट्टी वाली जमीन को उसने किंगडम ऑप दीक्षित नाम दिया और अपना एक झंडा फहराकर सोशल प्लेटफॉर्म्स पर तस्वीरें भी डाली थीं. सुयश ने इस रेगिस्तानी जमीन को सोने का भंडार कहते हुए लोगों से इसकी नागरिकता लेने की भी अपील की. वैसे इसी जमीन पर पहले भी कई लोग अपना-अपना देश बना चुके. एक शख्स ने तो इसे किंगडम ऑफ नार्थ सूडान नाम देकर बाकायदा क्राउड फंडिंग भी शुरू कर दी थी ताकि देश चल सके. हालांकि कोशिश कामयाब नहीं हुई. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement