Advertisement

भूकंप से म्यांमार में भारी तबाही, राजधानी नेपीडॉ की सड़कों पर आईं बड़ी-बड़ी दरारें, इमारतें जमींदोज

म्यांमार में 7.7 तीव्रता के आए भीषण भूकंप के बाद अब वहां हर तरफ तबाही के मंजर दिख रहे हैं. कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं और राजधानी नेपीडॉ में हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. स्थानीय अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूकंप के तेज झटकों से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई है.

नेपीडॉ की सड़कों पर आई बड़ी-बड़ी दरारें नेपीडॉ की सड़कों पर आई बड़ी-बड़ी दरारें
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप के बाद अब वहां हर तरफ तबाही के मंजर दिख रहे हैं. सड़कों पर दरारें आ चुकी है जबकि कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं. म्यांमार में भूकंप से 25 लोगों की मौत हो गई. मांडले में जहां 20 लोगों की मौत हो गई, वहीं ताउंगू में 5 लोग मारे गए हैं. जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं.  

Advertisement

इस भूकंप के बाद 40 से ज्यादा लोग लापता है जिन्हें मलबों में ढूंढा जा रहा है. आप भूकंप की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि रिक्टर स्केल पर इसकी की तीव्रता 7.7 रही. 

राजधानी नेपीडॉ में टूटी सड़कें

म्यांमार की राजधानी नेपीडॉ (Naypyidaw) में इस शक्तिशाली भूकंप के कारण हाईवे पर बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं. स्थानीय अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भूकंप के तेज झटकों से सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं और कई इलाकों में अफरा-तफरी मची हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका असर राजधानी के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किया गया. भूकंप के कारण नेपीडॉ हाईवे पर कई जगहों पर बड़ी दरारों की वजह से यातायात बाधित हो गया.

भूकंप के झटकों के बाद लोगों में डर का माहौल है. कई लोग अपने घरों और ऑफिस से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए. प्रशासन द्वारा हाईवे पर ट्रैफिक को नियंत्रित करने और संभावित खतरे को देखते हुए सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं.

Advertisement

लोगों को आफ्टरशॉक्स से सावधान रहने की चेतावनी

भूकंप के झटकों के बाद, विशेषज्ञों ने नागरिकों से सावधानी बरतने और आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद आने वाले झटकों) को लेकर सतर्क रहने की अपील की है. म्यांमार प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

बता दें कि म्यांमार में शुक्रवार सुबह 12 बजे के आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. म्यांमार के बाद थाईलैंड, बांग्लादेश, भारत और चीन में भी भूकंप से धरती हिली. लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान म्यांमार और थाईलैंड में हुआ. भारी तबाही के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बैंकॉक में इमरजेंसी लगा दी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement