Advertisement

अमेरिका के टेक्सास में केमिकल प्लांट में आग से भीषण धमाका, हवा में 'जहर' फैलने का खतरा, स्कूल-घर खाली करने के आदेश

स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को जगह-जगह आश्रय लेने और अपने एयर कंडीशनिंग सिस्टम को बंद करने की चेतावनी दी है. पोल्क काउंटी शेरिफ कार्यालय ने वीडियो शेयर कर कहा कि गुबार लिविंगस्टन क्षेत्र की ओर बढ़ सकता है.

केमिकल प्लांट में आग लगने के बाद उठता धुएं का गुबार केमिकल प्लांट में आग लगने के बाद उठता धुएं का गुबार
aajtak.in
  • ऑस्टिन,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:17 AM IST

अमेरिका के टेक्सास में बुधवार को एक केमिकल प्लांट में आग लगने से भीषण धमाका हो गया. इससे अफरा-तफरी मच गई. अधिकारियों ने बताया कि केमिकल प्लांट के दो किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों से इलाका खाली करने के लिए कहा गया है. टेक्सास के शेफर्ड में केमिकल प्लांट में आग लगने के बाद बड़ा सा धुएं का गुबार उठते हुए देखा गया. 

Advertisement

सैन जैसिंटो काउंटी के इमरजेंसी मैनेजमेंट ऑफिस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि क्षेत्र के एक निजी स्कूल को खाली करा लिया गया है और आग के कारण हाईवे- 59 को बंद कर दिया गया है.

स्थानीय अधिकारियों ने निवासियों को जगह-जगह आश्रय लेने और अपने एयर कंडीशनिंग सिस्टम को बंद करने की चेतावनी दी है. पोल्क काउंटी शेरिफ कार्यालय ने वीडियो शेयर कर कहा कि गुबार लिविंगस्टन क्षेत्र की ओर बढ़ सकता है. शेरिफ ऑफिस ने फेसबुक पर कहा, कि इस समय हवा में केमिकल मिला हुआ हो सकता है, जो कि सेहत के लिए काफी खतरनाक हो सकता है.

जानकारी के मुताबिक दक्षिण पूर्व टेक्सास में केमिकल प्लांट में आग लगी थी. इसके बाद भयंकर धमाका हुआ. हादसे के बाद आसपास के 2 स्कूलों को खाली करा लिया गया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए कहा गया. हालांकि आग पर कुछ घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया. ह्यूस्टन से लगभग 50 मील उत्तर-पूर्व में शेफर्ड के पास प्लांट में आग लगी. 

Advertisement

शेरिफ कार्यालय के अनुसार जब ये हादसा हुआ, उस वक्त 19 कर्मचारी प्लांट में मौजूद थे, लेकिन गनीमत है कि किसी अन्य के घायल होने की सूचना नहीं है. आपातकालीन प्रबंधन के सैन जैसिंटो काउंटी ने कहा कि अधिकारियों ने घटनास्थल का आकलन करने के बाद आसपास के इलाके को खाली कराने के निर्देश दिए. पहले कहा गया था कि 5 मील का इलाका खाली कराया जाएगा. हालांकि बाद में इसे घटाकर एक मील कर दिया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement