Advertisement

9 साल से बंद डिपार्टमेंटल स्टोर के नीचे मिले 280 मानव कंकाल, खुदाई के बाद खुला ये राज

यूके में साल 2013 से बंद एक डिपार्टमेंटल स्टोर के नीचे जो मिला, उसे देखकर वहां खुदाई करने वाले लोग भी दंग रह गए. डिपार्टमेंटल स्टोर (दुकान ) के नीचे खुदाई में पुरातत्वविदों की टीम को करीब 280 मानव कंकाल के अवशेष मिले हैं. इन अवशेषों में काफी अवशेष बच्चों के भी हैं.

 डिपार्टमेंटल स्टोर के नीचे मिले 280 मानव कंकाल डिपार्टमेंटल स्टोर के नीचे मिले 280 मानव कंकाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST

यूके के वेल्स में 9 साल पहले बंद हो चुके एक डिपार्टमेंटल स्टोर के नीचे खुदाई में करीब 280 मानव कंकालों के अवशेष मिले हैं. इन अवशेषों में काफी संख्या बच्चों की भी है. पुरातत्वविदों का मानना है कि यह अवशेष 13वीं से 16वीं सदी के बीच के हो सकते हैं. साथ ही माना जा रहा है कि इन लोगों को एक साथ दफनाया गया होगा. 

Advertisement

दरअसल, पेमब्रोकशायर के हैवरफोर्ड वेस्ट में जहां यह खोज की गई है, वहां साल 2013 से बंद ओकी व्हाइट नाम के डिपार्टमेंट्ल स्टोर का पुर्नविकास किया जा रहा है.

डेफेड आर्कियोलॉजी ट्रस्ट में फील्ड सर्विसेज की हेड फ्रैन मर्फी ने बताया कि यह वाकई महत्वपूर्ण है. शहरी इलाकों में गहरी खुदाई के दौरान ऐसा कम ही देखने को मिलता है. मर्फी ने आगे कहा कि इन अवशेषों की स्टडी से उस समय की सोसाइटी की ओर ज्यादा जानकारी मिलेगी. 

साइट पर खुदाई का काम जारी

हर उम्र और जेंडर के लोगों के अवशेष मिले

मर्फी ने आगे कहा कि इन अवशेषों में हर उम्र और जेंडर के लोग हैं और इन्हें साथ दफनाया गया है. मर्फी के कहने का मतलब है कि यह एक कब्रिस्तान जैसा कुछ हो सकता है, क्योंकि लोग उसी इलाके में दफ्न होना चाहते हैं, जहां वो हमेशा से रहते आए हों.

Advertisement

फ्रैन मर्फी ने आगे बताया कि इस जगह पर काफी संख्या में नवजातों को भी दफनाया गया है, जिस देखकर लगता है कि उस समय इंसान का मृत्यु दर काफी ज्यादा रहा होगा. वहीं मर्फी ने बताया कि उस समय अधिकतर लोगों को ताबूत में नहीं बल्कि कफन में दफनाया गया होगा.

मर्फी ने आगे कहा कि इनमें से कुछ अवशेषों पर चोटों के निशान हैं. हालांकि, यह बताना मुश्किल है कि इन लोगों को ये चोटें किसी युद्ध, लड़ाई या किस तरह से आई होंगी. मर्फी ने आगे कहा कि ऐसे कुछ सबूत भी हाथ लगे हैं कि इनमें कुछ लोगों को यह चोटें युद्ध के दौरान आई होंगे, लेकिन हम इसपर कुछ नहीं कह सकते हैं.

खुदाई में मिले कुछ अवशेष

स्टडी में पता चलेंगी कई जरूरी बातें

मर्फी ने आगे कहा कि अवशेषों के मिलने के बाद अब टीम इसपर स्टडी करेगी, जिसमें काफी समय लग जाएगा. लेकिन स्टडी के बाद एक तस्वीर जरूर सामने आ जाएगी कि सदियों पहले Pembrokeshire में लोगों का जीवन कैसा था. 

फ्रैन मर्फी ने आगे कहा कि हैवरफोर्ड वेस्ट एक ऐसा टाउन है, जो वेल्स के इतिहास से काफी जुड़ाव रखता है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कम ही जाना गया है. मर्फी ने आगे कहा कि जब इन अवशेषों को लेकर स्टडी पूरी हो जाएगी तो इन्हें उसी जगह पर वापस दफना दिया जाएगा.  

Advertisement

पेमब्रोकशायर काउंटी काउंसिल के एक प्रवक्ता ने इस बारे में Sky News से बताया कि मार्च के महीने से पुरातत्वविद इस साइट पर काम कर रहे हैं और अभी तक कई जरूरी खोज भी कर चुके हैं. 

पेमब्रोकशायर काउंटी काउंसिल के एक प्रवक्ता ने इस बारे में Sky News से बताया कि मार्च के महीने से पुरातत्वविद इस साइट पर काम कर रहे हैं और अभी तक कई जरूरी खोज भी कर चुके हैं. प्रवक्ता ने कहा कि हैवरफोर्ड वेस्ट में बदलाव की प्रक्रिया जारी है. ऐसे में इस खोज ने खुदाई कर रही टीमों को अच्छा मौका दिया है, शहर के बारे में और ज्यादा जानकारी जुटाने का, जो यहां के इतिहास से संबंध रखती हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement