Advertisement

'40 साल... मैं थक गया था', पानी में धक्का देकर ली पत्नी की जान

पत्नी की हत्या करने के बाद पति, बेटे के पास पहुंचा और अपनी गुनाह कबूल कर ली. बेटे ने यह बात पुलिस को बताई. इसके बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया. पति ने बताया कि पिछले 40 साल से उनकी पत्नी के पैर काम नहीं कर रहे थे और वह पत्नी की देखभाल करते-करते थक गया था.

साथ टहलने के बहाने पत्नी को समुद्र किनारे ले गया था शख्स (Credit- प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages) साथ टहलने के बहाने पत्नी को समुद्र किनारे ले गया था शख्स (Credit- प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

पत्नी की हत्या कर एक शख्स बेटे के पास पहुंचा. और उसने बेटे को बताया कि उसकी मां को समुद्र के पानी में धक्का देकर मार डाला है. दरअसल, शख्स की पत्नी पैर से चल नहीं सकती थी. वह व्हीलचेयर से मूव करती थी. शख्स ने बताया कि साथ टहलने के बहाने वह पत्नी को समुद्र किनारे ले गया था.

मामला जापान के ओइसु शहर का है. 81 साल के हिरोशी फुजिवारा ने कहा कि 40 साल से वह पत्नी की देखभाल करते-करते थक गए थे. इस वजह से उन्होंने 79 साल के तेरुको की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या के लिए हिरोशी, पत्नी को एक बंदरगाह के पास ले गए थे.

Advertisement

2 अक्टूबर की शाम करीब 5.30 बजे हिरोशी पत्नी के साथ बंदरगाह के पास पहुंचे और वहां से पत्नी को समुद्र में फेंक दिया. डेली पेपर Asahi Shimbun के मुताबिक, पत्नी को समुद्र में फेंकने के बाद वह पास में मौजूद बड़े बेटे के घर पहुंचे और हत्या के बारे में सबकुछ उसे बता दिया.

पुलिस ने बताया कि बेटे ने शाम 7 बजे पुलिस को फोन किया और कहा- मेरे पिता ने कहा है कि उन्होंने मेरी मां को समुद्र में धकेल दिया है. बाद में समुद्र में तैरती बॉडी के बारे में मछुआरों ने पुलिस को बताया.

घटना के अगले दिन हिरोशी को गिरफ्तार कर लिया गया और उन्होंने अपना गुनाह कबूल भी कर लिया.

Oisu, Japan (Google Maps)

हिरोशी ने कहा कि वह पत्नी की देखभाल करते-करते थक गए थे. करीब 40 साल पहले ही तेरुको के पैरों ने काम करना बंद कर दिया था. कपल एक अपार्टमेंट में रहता था. वहां उनकी मदद के लिए कोई भी नहीं था. कपल के एक पड़ोसी ने कहा कि इस घटना के बारे में जानकर वह हैरान रह गईं.

Advertisement

महिला पड़ोसी ने कहा- वह (हिरोशी) पत्नी के प्रति बहुत समर्पित थे. और ऐसा कभी लगता ही नहीं था कि वह पत्नी की हत्या कर सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि वह अंदरूनी लड़ाई लड़ रहे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement