Advertisement

बर्थडे पार्टी देने के लिए पति ने नहीं की तारीफ... गुस्साई पत्नी ने कोल्ड ड्रिंक में मिलाया जहर

जब महिला से माउंटेन ड्यू में पेस्टिसाइड मिलाने के पीछे के कारण के बारे में सवाल किया गया, तो उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह अपने पति के प्रति 'क्रूर' होना चाहती थी, क्योंकि वह उसके द्वारा आयोजित पार्टी की सराहना नहीं करता था. 

मिशेल पीटर्स को अपने पति को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. (फोटो: फेसबुक) मिशेल पीटर्स को अपने पति को जहर देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. (फोटो: फेसबुक)
aajtak.in
  • न्यूयॉर्क,
  • 01 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 5:49 AM IST

अमेरिका में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक महिला ने सिर्फ इसलिए अपने पति को जहर देकर मारने की कोशिश की, क्योंकि उसने बर्थडे पार्टी देने के लिए अपनी पत्नी की सराहना नहीं की थी. मिसौरी में 47 वर्षीय मिशेल वाई पीटर्स को कथित तौर पर अपने पति के माउंटेन ड्यू में पेस्टिसाइड मिलाते हुए पकड़ा गया, क्योंकि उसने मिशेल द्वारा 50वें जन्मदिन पद दी गई पार्टी को लेकर उसकी तारीफ नहीं की थी.

Advertisement

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मिशेल को सोमवार को गिरफ्तार किया गया और उस पर अपने पति की जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया. जब महिला से माउंटेन ड्यू में पेस्टिसाइड मिलाने के पीछे के कारण के बारे में सवाल किया गया, तो उसने पुलिस अधिकारियों को बताया कि वह अपने पति के प्रति 'क्रूर' होना चाहती थी, क्योंकि वह उसके द्वारा आयोजित पार्टी की सराहना नहीं करता था. 

पीटर्स के पति ने लैक्लेड काउंटी शेरिफ कार्यालय में शिकायत की थी कि उसकी पत्नी उसे जहर दे रही है. पुलिस के मुताबिक मिशेल के पति ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी उसे पीने के लिए जो डाइट माउंटेन ड्यू का कैन देती है, उसका स्वाद अजीब लगता है. पहले तो उसने स्वाद को नजरअंदाज किया और पत्नी जो माउंटेन ड्यू देती थी, उसे पीता रहा. हालांकि, कुछ सप्ताह बाद उसे गले में खराश, जी मिचलाना, दस्त और उल्टी का अनुभव होने लगा.

Advertisement

पुलिस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पति जब खांसता था तो भूरा-पीला बलगम भी निकलता था. उसे संदेह हुआ तो उसने घर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में कथित तौर पर उसकी पत्नी को फ्रिज से सोडा और पेस्टिसाइड की बोतल ले जाते हुए दिखी. कुछ देर बाद वह वापस लौटी और दोनों चीजों को फ्रिज में वापस रख दिया. पति ने दावा किया कि पेस्टिसाइड की बोतल खाली थी. 

पति ने अपनी पत्नी से कहा कि वह बीमार महसूस कर रहा है. मिशेल ने पति से कहा कि शायद उसे कोविड है, और वह पोते-पोतियों से दूरी बनाकर रहे. पति ने कहा कि उसे आशंका है कि मिशेल पीटर्स का कोई अफेयर चल रहा है या वह उसकी 500,000 अमेरिकी डॉलर की जीवन बीमा पॉलिसी लेना चाह रही है. उसने यह भी आरोप लगाया कि पत्नी ने बिजनेस अकाउंट से उनके पर्सनल अकाउंट में ट्रांसफर किए जाने वाले पैसों में भी कटौती कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement