Advertisement

Israel Hamas War: 'ये युद्ध नहीं, नरसंहार है...', हमास की बर्बरता पर बोले इजरायली सैन्य कमांडर

Israel Hamas War: हमास ने जिस बर्बरता के साथ इजरायल और इसके लोगों पर हमला किया है, उसने दुनिया को दहशत में ला दिया है. सैकड़ों निहत्थे बेगुनाह इजरायली नागरिकों पर हमास ने ताबडतोड़ हमले किए. उनको बंधक बना लिया और बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इजयारल डिफेंस फोर्स के मेजर जनरल इताई वेरुव ने हमास की बर्बरता को नरसंहार बताया.

इजयारल डिफेंस फोर्स के मेजर जनरल इताई वेरुव ने हमास की बर्बरता को नरसंहार बताया इजयारल डिफेंस फोर्स के मेजर जनरल इताई वेरुव ने हमास की बर्बरता को नरसंहार बताया
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई में दोनों तरफ से धुआंधार हमले हो रहे हैं. अब तक दोनों तरफ सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों घायल हैं. हमास ने जिस बर्बरता के साथ इजरायल और इसके लोगों पर हमला किया है, उसने दुनिया को दहशत में ला दिया है. सैकड़ों निहत्थे बेगुनाह इजरायली नागरिकों पर हमास ने ताबडतोड़ हमले किए. उनको बंधक बना लिया और बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

इस बीच इजयारल डिफेंस फोर्स के मेजर जनरल इताई वेरुव ने हमास की बर्बरता को नरसंहार बताया. उन्होंने कहा कि यह कोई युद्ध नहीं है, यह कोई जंग नहीं है, यह एक नरसंहार है. 

दरअसल, इजरायल में हमास आतंकवादियों के हमले के चार दिन बाद पहली बार पत्रकारों को कफर अजा इलाके में जाने दिया गया है. इस इलाके में इजरायली सेना ने आतंकियों का खात्मा कर दिया है. यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईडीएफ के मेजर जनरल ने कहा कि यहां जो नरसंहार हुआ है उसमें बच्चे, मां, बुजुर्ग सभी का बुरी तरह कत्ल कर दिया गया. अपनी पूरी जिंदगी में मैंने ऐसा कभी नहीं देखा. इस तरह की कहानियां हमने अपने पूर्वजों के समय के बारे में सुनी थी, जब कभी इस तरह की बर्बरता हुई होगी. लेकिन इस नई सदी में इस तरह की क्रूरता मैंने नहीं देखी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इजरायल के जवाबी हमले से गाजा पर बरपा कहर... सैटेलाइट तस्वीरों में देखें खौफनाक मंजर

1987 में हुआ था हमास का गठन 

सवाल ये है कि अगर फिलिस्तीन के पास अपनी फ़ौज नहीं है, तो हमास फिलिस्तीन की ओर से क्यों लड़ता है? तो इसका जवाब हमास के वजूद में आने से है. फिलिस्तीनी इलाक़ों से इज़रायली फ़ौज को हटाने के इरादे से 1987 में इसका गठन किया गया था. और तब से लेकर अब तक हमास लगातार खुद को मुसलमानों का खैरख्वाह बताते हुए इज़ारयल से लोहा लेता रहा है. और तो और वो हमास इसरायल को मान्यता तक नहीं देता और पूरे फ़िलिस्तीनी क्षेत्र में इस्लामी हुकूमत कायम करना चाहता है.

यह भी पढ़ें: हमास-इजरायल में जारी जंग को लेकर इस्लामिक दुनिया आई एक्शन में, उठाया ये बड़ा कदम

हमास का गाजा पर कब्जा

फिलहाल हमास का कब्जा गाजा पट्टी पर है. गाजा पट्टी पूर्वी भूमध्यसागरीय तट पर स्थित एक फिलिस्तीनी क्षेत्र है. गाजा पट्टी करीब 10 किलोमीटर चौड़ा और 41 किलोमीटर लंबा इलाका है. वहां 22 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. 2006 के फिलिस्तीनी विधायी चुनावों में जीत हासिल करने के बाद, इसने 2007 में अपने प्रतिद्वंद्वी फतह के साथ हिंसक संघर्ष के बाद गाजा पर कब्जा कर लिया. तब से, हमास गाजा पर राज कर रहा है, जबकि फतह वेस्ट बैंक पर शासन करता है. हमास पिछले कुछ सालों में इजराइल के ठिकानों पर कई हमले कर चुका है, जिनमें आत्मघाती बम विस्फोट, रॉकेट लॉन्च समेत अन्य हमले शामिल हैं. इन हमलों में हमास और इजराइल, दोनों ही लोगों की जान बड़ी संख्या में जा चुकी है. इजरायल, अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और ब्रिटेन सहित कई देश इसे आतंकवादी संगठन घोषित कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement