Advertisement

गाजा में घुसी इजरायली सेना ने हमास की डिफेंस लाइन तोड़ी, एंटी टैंक मिसाइल यूनिट के चीफ को किया ढेर

इजरायल ने गाजा में जमीन, हवा और समुद्र से हमला जारी रखा है. इन हमलों में अब तक 8800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इजरायल की सेना ने हमास के खात्मे के लिए अब ग्राउंड ऑपरेशन भी शुरू कर दिया है.

गाजा में इजरायल के हमले जारी गाजा में इजरायल के हमले जारी
aajtak.in
  • तेल अवीव,
  • 02 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने हमास के पहले सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया और अब उसके जवान गाजा शहर की ओर बढ़ रहे हैं. इतना ही नहीं इजरायली सेना ने हमास के एक और कमांडर को ढेर कर दिया. हमास के खिलाफ ग्राउंड ऑपरेशन में इजरायल के भी 16 सैनिकों की मौत हुई है.  

इजरायल रक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा, हमने प्लानिंग, सटीक खुफिया जानकारी और संयुक्त हमलों के साथ (जमीन, हवा और समुद्र से) गाजा पट्टी के उत्तर में हमास का पहला सुरक्षा घेरा तोड़ दिया है. 

Advertisement

ब्रिगेडियर IDF के 162वें डिवीजन के कमांडर जनरल इत्जिक कोहेन ने कहा कि इजरायली सेना गाजा में काफी अंदर तक आगे बढ़ गई है और गाजा शहर के द्वार पर पहुंच गई है.

 

कोहेन ने कहा कि पिछले पांच दिनों में हमने हमास की अधिकांश क्षमताओं को नष्ट कर दिया है, उसकी रणनीतिक सुविधाओं, उसके सभी विस्फोटकों, उसकी भूमिगत सुरंगों और अन्य सुविधाओं पर हमला किया है जिन्हें हमने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है. हालांकि, उन्होंने इस जंग का जिक्र करते हुए कहा कि यह लंबा और कठिन काम है. 

IDF ने बुधवार को बताया कि हमने हवाई हमले में हमास के एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल चीफ कमांडर मुहम्मद एसार को मार गिराया.

इजरायली सेना के मुताबिक, एसार गाजा पट्टी में हमास की सभी एंटी-टैंक मिसाइल इकाइयों का हेड था. IDF ने इस हमले का वीडियो भी जारी किया है. आईडीएफ ने कहा कि एसार के नेतृत्व में हमास ने इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर कई मिसाइल हमले किए थे.

Advertisement

इजरायल के 16 सैनिकों की मौत

ऐसी ही एक मिसाइल हमले में मंगलवार को गाजा में एक बख्तरबंद वाहन में जा रहे 11 सैनिकों की मौत हो गई थी. वहीं, RPG अटैक में दो अन्य इजरायली सैनिकों की मौत हो गई. मंगलवार को दो और सैनिक मारे गए जब उनका टैंक एक विस्फोटक उपकरण से टकरा गया. वहीं, एक अन्य मोर्टार फायर से मारा गया. ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कुल 16 सैनिकों की मौत हुई है. 

हमास और इजरायल के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इस जंग में अब तक 10000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. इजरायल में हमास के हमलों में अब तक 1400 लोगों की मौत हुई है. जबकि गाजा में 8800 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement